Alirajpur News: यदि हम आपसे कहें कि 35 लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना है तो आप बस या फिर पांच चौपाहिया वाहन अरेंज करवाने का सुझाव देंगे. अगर हम आपसे कहें कि एक ऑटो में इतनी सवारी को बैठा कर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जाना है तो यह बात आपके गले नहीं उतरेगी. हालांकि मध्य प्रदेश में ऐसा कारनामा हुआ है, यहां पर बस की कैपेसिटी वाली सवारी एक ऑटो में सवार होकर सफर तय कर लेती है.


35 लोगों ने ऑटो में की यात्रा


ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट में सामने आया है. यहां पर एक ऑटो में 35 लोगों को बैठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया. इस ऑटो का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी यकीन नहीं हुआ. अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जोबट टीआई विजय देवड़ा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वीडियो में ऑटो का नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था. इसी आधार पर ऑटो ड्राइवर, मालिक और गाड़ी का पता लगाया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया. ड्राइवर पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और लोगों की जान जोखिम में डालने की कार्रवाई की गई. 


गुजरात से आए थे एक ही गांव के कई लोग


अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह वीडियो 5 अक्टूबर का बताया जा रहा है. देर रात कई लोग गुजरात से एक साथ जोबट पहुंचे थे. यहां से उन्हें समीपस्थ गांव जाना था. इस दौरान आवागमन का साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से कई लोग एक ही ऑटो में सवार होकर गांव के लिए रवाना हो गए. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. अलीराजपुर जिले में ऑटो के अलावा एक तूफान जीप में भी 50 सवारी तक सफर करती है.


अलीराजपुर जिला आदिवासी बहुल्य इलाका है. यहां पर आंतरिक परिवहन के साधन नहीं हैं. यही वजह है कि सीमित साधन में अधिकांश लोग नियम तोड़कर सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने डीएम के साथ मिलकर सरकार को आंतरिक परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए एक प्लान बना कर भेजा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आंतरिक परिवहन की व्यवस्था सुधारने के लिए काफी गंभीरता से निर्देशित किया.


Indore News: इंदौर लॉ कॉलेज में विवादित किताब मामला, लेखिका फरहत खान को पुणे से किया गया गिरफ्तार