Indore News Today: इंदौर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें इंदौर के एक थाने की महिला पुलिस अधिकारी रील बनाने के लिए माइक पर अनाउंसमेंट करती नजर आ रही है. महिला पुलिस अधिकारी रील वायरल होने के बाद यह मामला आला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया. इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.


इंदौर में एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को लट्ठमार होली की चेतावनी देना भारी पड़ गया. दरअसल, महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पुलिस की गाड़ी में बैठकर वायरलेस सेट से आम जनता को लट्ठमार होली की चेतावनी देती नजर आ रही है. इस मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए.


ये है पूरा मामला
आजकल सोशल मीडिया का चलन है. फेम पाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर रील बना कर डाल रहे हैं. रील बनाने के चक्कर में चाहे आम आदमी हो या पुलिस अधिकारी कभी-कभी ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


सोमवार (25 मार्च) को मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में होली की धूम मची थी. लोग अलग-अलग ढंग से होली के जश्न में डूबे हुए थे. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई थी.




इसी सिलसिले में लसूड़िया थाना क्षेत्र की सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार भी होली पर अपने क्षेत्र में दौरा कर रही थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में वायरलेस सेट के जरिए उन्होंने लोगों को समझाइस दी.


खुशबू परमार ने लोगों को वायरलेस सेट के माध्यम से कहा, "जनता से निवेदन है, आचार संहिता का ध्यान रखें. अपने-अपने घर चले जाएं. 4 बजे तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था. इस दौरान उन्होंने आगे कहा, "इस मौके आप अपने घर में रहें वरना पुलिस द्वारा लट्‌ठमार होली का आयोजन किया जाएगा."


वीडियो वायरल होगी हुई ये कार्रवाई
होली के मौके पर जब सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार यह ऐलान कर रही थीं. वह खुद मुस्कुरा रही थी. यह वीडियो सोमवार की शाम को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के आदेश से दिए.


ये भी पढ़ें: Bhopal News: फांसी के फंदे पर झूलती मिलीं मां और बेटियां, तीन की मौत, एक बेटी अस्पताल में भर्ती