Madhya Pradesh News: खुले बोरबेल और असुरक्षित बोरवेल वालों के खिलाफ मप्र की पुलिस एक्शन में आ गई है. मप्र पुलिस (MP Police) ने अब निर्णय लिया है कि खुले बोरबेल वालों की सूचना देने वालों का सम्मान करने के साथ ही पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं पुलिस ने निर्णय लिया है कि सूचना देने वाले का भी नाम भी गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने यह निर्णय एक दिन पहले विदिशा जिले के लटेरी में हुई घटना (Vidisha Incident) के बाद लिया है.


बता दें कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के आनंदपुर के पास खेरखड़ी पठान क्षेत्र में दो दिन पहले एक बालक बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा था. बालक बंदरों के पीछे भाग रहा था, तभी वह 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था. सात वर्षीय लोकेश पिता दिनेश अहिरवार 60 फीट गहरे बोरवेल में 43 फीट पर जा फंसा था. 


बालक को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास ही चार जेसीबी और तीन पोकलेन की मदद से पैरेलल 50 फीट गड्ढा खोदा गया था. प्रशासन ने बच्चे को बचाने के तमाम प्रयास किए थे, बावजूद बच्चे को नहीं बचाया जा सका. बच्चा करीब 25 घंटे तक बोरवेल में ही फंसा रहा था. बच्चे की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश की पुलिस एक्शन में आ गई है. 


भोपाल पुलिस का हेल्प लाइन नंबर
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और देहात एसपी लता केरकेट्टा ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति देहात क्षेत्र में किसी खुले हुए ट्यूबवेल की सूचना देगा तो उसे सम्मानित किया जाएगा. उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा साथ ही उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. भोपाल पुलिस ने इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 9479990663 जारी किया है. 


गुप्त रखा जाएगा नाम 
खुले बोरबेल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और जनसामान्य की सुरक्षा के लिए सीहोर पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी ने खुले बोरवेल की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष में देने के लिए कहा है. पुलिस ने इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. खुले हुए और असुरक्षित बोरबेल की सूचना देने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष सीहोर में 7049128382 एवं 07562227004 नंबर जारी किया है. जनहित में इस तरह की सूचना देने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह गुप्त रखे जाने की बात कही गयी है.


MP News: सोशल मीडिया पर MP की युवती की हरियाणा के युवक से हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार