MP News: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर ही दांव लगाने का मन बनाया है. ऐसी चर्चा है कि शिवराज ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सीएम फेस होंगे.यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी शिवराज की छवि और अपने रवैये में बदलाव करेगी.इसे देखते हुए शिवराज सिंह चौहान को अपनी नई छवि के बारे में खुलकर विचार करने की छूट दी गई है.मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव (MP Assembly Election 2023) कराए जा सकते हैं. 

Continues below advertisement

क्या है बीजेपी की प्लानिंग

एक खबर के मुताबिक राज्य में बढ़ती कानून-व्यवस्था की चुनौती और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान खुद की छवि एक सख्त प्रशासक की बना सकते हैं.पार्टी नई योजनाओं पर भी विचार कर रही है.शिवराज सरकार के कैबिनेट के विस्तार की भी चर्चा है. खबरों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने विस्तार को मंजूरी दे दी है. इस विस्तार में कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.

Continues below advertisement

बीजेपी बूथों पर अपनी स्थिति सुधारने के लिए काफी सक्रिय है. प्रदेश के 65 हजार बूथों में 62 हजार का डिजिटल वेरिफिकेशन कराया जा चुका है.इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओ को शिवराज सरकार की योजनाओं को लागू करने में लोगों की मदद करने के लिए कहा गया है. बूथ स्तर पर लोगों से उनकी राय भी ली जानी है. हर बूथ समिति से इलाके के प्रभावशाली लोगों को पहचानने और संपर्क साधने के लिए भी कहा गया है.

किन मुद्दों पर है बीजेपी का फोकस

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी महिलाओं और आदिवासियों पर ज्यादा फोकस कर रही है.इसे ध्यान में रखकर ही 'लाड़ली बहना' जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं. इनके अलावा कृषि और सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

MP Politics: मुस्लिम समाज की 'लाडली बहना' ने एक हजार महीना लेने के लिए लगाई लाइन, चुनाव में गेम चेंजर होगी यह योजना!