MP Political Story: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर चुनावी रण और अपनी पृष्ठभूमि को मजबूत दावेदार के रूप में पेश करने के लिए राजनीतिक पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर उतर गए हैं. ये नेता जनता के मुद्दों की बातें करते हुए नजर आने लगे हैं. एक ऐसा ही नजारा इंदौर की वीआईपी सीट माने जाने वाली सांवेर विधानसभा में देखने को मिल रहा है, जहां कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोरासी लगातार सांवेर विधानसभा में लोगों से मिल जुल रही हैं तो वहीं उन्हें हो रही समस्याओं के निराकरण करवाने के लिए उनकी आवाज उठाती हुई नजर आ रही है. वहीं वर्तमान बीजेपी के विधायक व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी पिछले दो महीनो से शिव पुराण और राम कथा का आयोजन कर मतदाताओं को आकर्षित करने का काम चुके हैं.

Continues below advertisement

अगर बात की जाए आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की तो यह अभी से ही दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी ने मतदाताओं तक पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं अब बीजेपी जहां 'शहर की तरह गांव का विकास' जैसे मुख्य नारे के इर्द-गिर्द स्कूल शिक्षा, किसान विकास, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस किसान कर्ज माफी, पानी, बिजली जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर इससे पहले रही कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में हुए काम जनता को बता रही है. 

लगभग दो लाख सत्तर हजार से ज्यादा मतदाता वाली इस विधानसभा सीट में एक लाख चालीस हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता और एक लाख तीस हजार के लगभग महिला मतदाता सांवेर विधानसभ उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करती है. साथ ही सांवेर विधानसभा सीट के मतदाता कभी किसी एक पार्टी के साथ बंधकर नहीं रहे, यही कारण रहा है कि सांवेर में कभी कांग्रेस ने राज किया तो कभी बीजेपी ने.

Continues below advertisement

8 बार बीजेपी 5 बार जीती कांग्रेसइधर सांवेर विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 1962 में  प्रदेश की चौथी विधानसभा के लिए संपन्न हुए चुनाव से लेकर वर्ष 2018 में सम्पन्न हुए 16वीं विधानसभा के चुनाव तक यहां 13 विधानसभा चुनाव हो चुके है. जिसमें दो बार भारतीय जनसंघ जो अब बीजेपी के नाम से जानी जाती है. उसे मिलाकर अब तक कुल 8 बार बीजेपी के प्रत्याशियों ने यहां अपना परचम फहराया है. वहीं 5 बार सांवेर की जनता ने कांग्रेस पार्टी ने नेताओं पर भी अपना विश्वास जताकर सत्ता में बैठा चुकी है. वहीं एक बार जनता दल पार्टी के उम्मीदवार ने भी एक बार जीत हासिल की है.

वर्तमान विधायक तुलसी सिलावट ने चौदहवीं विधानसभा 2008 ओर वर्ष सोलहवीं विधानसभा 2018 में यहां सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर लड़कर बीजेपी की उम्मीदवार निशा सोनकर और राजेश सोनकर को पराजित कर दिवंगत प्रकाश सोनकर की तरह सांवेर से चार बार विधायक रहने की उपलब्धि हासिल की है. वहीं 2018 में जीते कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य के कट्टर समर्थक तुलसी सिलावट 2019 में दल बदल कर बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके चलते स्वत खाली विधानभा सीट पर 2020 में उपचुनाव हुए जिसमे तुलसी सिलावट द्वारा कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुड्डू को पराजित कर एक बार फिर सांवेर विधानसभा में बीजेपी की और से पहली बार विधायक बने है. सांवेर विधानसभा सीट से अब तक चुना गया कोई भी जनप्रतिनधि यहां का मतदाता नहीं रहा है. यहां से चुने गए 12 विधायक इंदौर शहर के रहने वाले है. जबकि एक महू का रहने वाला रहा है.

वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर से रीना बौरासी सेतिया चुनौती देती नजर आ सकती हैं, जो पिछले तीन सालो से सांवेर में सक्रिय होकर जनता के मुद्दो को उठाकर सरकार के सामने रख रही हैं. रीना बौरासी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राहुल गांधी द्वारा की भारत जोड़ो यात्रा को अपनी विधानसभा में नाइट स्टे करवाकर अपनी दावेदारी पेश कर चुकी है.

लगातार सक्रिय हैं रीनारीना बौरासी सेतिया का कहना है कि हमारे द्वारा पिछले तीन सालों से लगातार क्षेत्र में काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी बिखरी हुई थी, जिसे संगठित किया है. कार्यकर्ताओं को बताया की हमें हार से निराश नहीं होना है. कांग्रेस ने देश चलाया है और आगे भी चला सकते हैं. अब एक नई कांग्रेस तैयार हो चुकी है.

70 हजार वोटों से जीतने का दावावहीं रीना ने आगे कहा कि सामने बीजेपी के मंत्री से मिलने वाली चुनौती को लेकर कहा की मेहनत ही सबसे बड़ी सफलता की कुंजी कहा जाता है हम मेहनत कर रहे हैं हमें नहीं लगता कि किसी भी प्रकार की कोई चुनौती हमारे सामने है. हालांकि पिता प्रेमचंद गुड्डू बीजेपी के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट से जरूर 54 हजार वोट से हारे थे, लेकिन अब करीब 70 हजार वोट से कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी.

धार्मिक अनुष्ठान को लेकर रीना ने कहा, "पिछले दो सालों से विधानसभा क्षेत्र धार्मिक आयोजन करवाती आ रही हूं. वहीं अब मंत्री तुलसी सिलावट का कभी ऐसा स्वभाव नहीं रहा है लेकिन भी पिछले दो महीनों से राम कथा व दूसरे धार्मिक आयोजन करवा रहे है. अच्छी बात है भगवान को याद कर रहे है. ओर यह वोट बैंक की राजनीति नहीं है यह तो तब होता जब चुनाव के समय करवाया जाता है. यह तो पिछले दो सालों से किए जा रहे है और हमारे द्वारा कराए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान कोई वोट बैंक की राजनीति नहीं है. यह तो एक जनसेवा का एक रास्ता है." 

चौंकाने वाले रहते हैं नतीजेवहीं वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह यादव के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर विधानसभा के नतीजे हमेशा चौंकाने वाले रहते है. बीते वर्ष 2020 में यहां हुए उपचुनाव को ही देख लीजिये एक ओर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मौजूदा मंत्री और वर्तमान विधायक तुलसीराम सिलावट थे. दूसरी ओर बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में वापसी करने वाले नेता प्रेमचंद गुड्डू थे. लेकिन यहां के मतदाताओं ने पार्टी सिंबल की जगह दोबारा सिलावट को ही चुना. 

होगा कड़ा मुकाबलायही वजह है कि आगामी विधानसभा के मद्देनजर सिलावट पूरा जोर लगा रहे वे किसी भी तरह से अपनी विजय को सुनिश्चित नहीं मान रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद में कांग्रेस नेता गुड्डू की बिटिया रीना बोरसी भी क्षेत्र खासी सक्रिय हैं. यहां अब तक हुए 14 विधानसभा चुनाव में 8 बार बीजेपी, 5 बार कांग्रेस और एक बार जनता दल के प्रत्याशी पर मतदाता ने विश्वास जताया है. इसलिए माना जा रहा है की 2023 के चुनाव में सांवेर विधानसभा में कड़ी टक्कर होने की प्रबल संभावना है.

ये भी पढ़ें

MP Politics: मध्य प्रदेश में क्या बीजेपी फिर लगाएगी शिवराज सिंह चौहान पर दांव, यह है बीजेपी का चुनाव जीतने का प्लान