MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश में इन दिनों पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं. चुनाव को संपन्न कराने के लिए सरकारी अमला लगाया गया है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. प्रशासन ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई भी कर रहा है. सागर जिले में निर्वाचन संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने तीन कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी हैं. वहीं चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और छह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निर्वाचन की प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर तीन कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति करने के निर्देश, चार कर्मचारियों को निलंबित करने और 6 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया है. 


चुनावी प्रशिक्षण से गायब तीन की सेवाएं खत्म, चार निलंबित
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने एवं अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्वाचित पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण मैं श्री सौरभ जैन संविदा लेखापाल जनपद शिक्षा केंद्र सागर, श्रीमती आलिया नाज संविदा शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई जैसीनगर एवं हेमंत रैकवार डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं .


इसके अलावा शारदा कलासिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया ,श्री बाई अहिरवार नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं नेपाल कोल कार्यालय सहायक नियंत्रक नापतोल विभाग, श्री चंद्र देव चौबे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोलुआ संकुल केंद्र पराश्री कला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.


नहीं मिली निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी छह अफसरों को नोटिस
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के शुरुआत में एक आदेश जारी कर समस्त विभाग प्रमुखों से जानकारी चाही गई थी कि अपने-अपने विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों जोकि गंभीर बीमारी से पीड़ित है दिव्यांग है या गर्भवती है या जिन कर्मचारियों के बच्चे 1 वर्ष से छोटे हैं.


उनकी सूची तत्काल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाए लेकिन आदेश के बाद भी जानकारी  नही भेजी गई. ऐसे मामले में  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, शासकीय पॉलिटेक्निक खुरई, महिला विद्यालय सागर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, मध्य प्रदेश लाजिस्टिक और वेयरहाउस सागर, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी सागर के विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि जानकारी ना भेजने जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है और निर्वाचन का कार्य लंबित हुआ है. 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि निर्वाचन से समस्त जुड़े हुए कार्यों को समय सीमा में ना करने पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वह अपने अपने दायित्वों को जो कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए हैं समय पर पूर्ण करें.


यह भी पढ़ें:


Ujjain Crime News: पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से रेप, जानें पूरा मामला


MP Panchayat Election 2022: सीहोर में बीजेपी विधायक सुदेश राय के बिगड़े बोल, कांग्रेस के प्रत्याशी को बताया पाकिस्तानी