Rape in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कॉलेज की छात्रा से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर रेप का मामला सामने आया है. माधव नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी थाने पहुंचकर दोषी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है.


लव जिहाद का मामला दर्ज
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा निजी कॉलज में अध्यनरत है. जैन जिले के तराना में रहने वाले शाकिब मिर्जा नामक युवक ने सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से अकाउंट बना रखा था. इस दौरान उसने छात्रा से इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू कर दी. दोनों के बीच जब दोस्ती हुई तो उसने पहचान छिपाकर मेल मिलाप शुरू कर दिया. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया.


आरोपी ने छात्रा के साथ रेप करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल करने के नाम पर कई बार छात्रा को अपना शिकार बनाया. इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अभी फरार है, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने की गिरफ्तारी की मांग
विश्व हिंदू परिषद के नेता अंकित चौबे ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर छात्रा को अपना शिकार बनाया. इतना ही नहीं उसने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में माधव नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी के अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.


चौबे ने बताया कि लव जिहाद के मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की गई है. हिंदूवादी संगठन की ओर से आरोपी और उसके परिवार की अवैध संपत्ति भी ध्वस्त करने की मांग की गई है. अधिकारियों से की ओर से शीघ्र ही गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है. 


यह भी पढ़ें:


MP Panchayat Election 2022: सीहोर में बीजेपी विधायक सुदेश राय के बिगड़े बोल, कांग्रेस के प्रत्याशी को बताया पाकिस्तानी


Gwalior News : ग्वालियर में 9 साल की बच्ची को अगवा कर हत्या, हत्यारे ने सिर को पत्थर से कुचला, रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला शव