Third Phase Of Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे और चतुर्थ चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं की एंट्री हो गई है. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज रविवार को मध्य प्रदेश के मुरैना पहुंची, जहां रैली को संबोधित किया. 


अपने संबोधन के दौरान बसपा प्रमुख मायावती बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसी. बता दें मुरैना के  मेला मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान मायावती ने ग्वालियर, मुरैना और भिंड लोकसभा से बसपा प्रत्याशियों के समर्थन मांगा.  मुरैना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही हैं. 


'बीएसपी को कमजोर करने के लिए  निकाला रास्ता'
उन्होंने कहा कि उत्तर में चार बार बीएसपी के नेतृत्व में सरकार बनी. जब चौथी बार अकेले बलबूते हमारी सरकार बनी, तब कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी जातिवादी पार्टियों ने एक होकर बीएसपी को कमजोर करने के लिए रास्ता निकाला. इन्होंने स्वार्थी और बिकाऊ किस्म के लोगों को तोड़ा. इन्हें आगे कर छोटे संगठन बनवा दिए और बीएसपी के मुकाबले में ले गए. 


'बात बाबा साहेब की करते हैं, काम गांधी जी का करते हैं'
ग्वालियर में बिकाऊ और स्वार्थी लोग हैं मायावती ने बगैर नाम लिए कहा कि ग्वालियर में भी एक दो ऐसे स्वार्थी और बिकाऊ लोग हैं, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी का मकसद पूरा किया, जब लगा कि बीएसपी कमजोर हो गई, तब कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का दामन थाम लिया. मायावती ने कहा कि ये बात बाबा साहेब की करते हैं, काम गांधी जी का करते हैं, उनसे सावधान रहना है.


'कांग्रेस को सत्ता से होना पड़ा है बाहर'
गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर मायावती ने कहा कि आजादी के बाद केंद्र और देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता कांग्रेस के हाथ में केंद्रित रही है. दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग विरोधी गलत नीति और कार्यप्रणाली की वजह से कांग्रेस को केंद्र और काफी राज्यों की सत्ता से भी बाहर होना पड़ा है. यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टी की भी रही.  


'महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान हैं'
फ्री राशन से भला नहीं होने वाला मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से गरीब परिवारों को अस्थायी तौर पर फ्री में थोड़ी खाद्य सामग्री दे रही है. इससे इनका भला नहीं होने वाला. इनकी समस्या देश में हर हाथ को काम देने से दूर हो सकती है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान हैं.


ये भी पढ़ें: Indore News: मतदान के लिए 'पैडल फॉर वोट' का आयोजन, मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया प्रेरित