MP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की प्लानिंग फलीभूत होती नजर नहीं आ रही है. प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए 12 सीटों पर मतदान में वोट प्रतिशत घटा है. खास बात यह है कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में भी 10.42 प्रतिशत से लेकर 21.13 प्रतिशत तक मतदान कम हुआ है. 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत में कमी ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जो उत्साह मतदाताओं में देखा जा रहा था, उस उत्साह में 2024 में कमी देखी जा रही है. मतदान प्रतिशत में आई कमी ने राजनीति के जानकारों का भी गणित बिगाड़ कर रख दिया है. 


किस मंत्री के क्षेत्र में कितनी वोटिंग
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल प्रहलाद पटेल के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तुलना में 15.24 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है. जबकि मंत्री उदयप्रताद सिंह के गाडरावारा विधानसभा क्षेत्र में 10.42 प्रतिशत वोटिंग कम हुई. मंत्री नरेन्द्र पटेल के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 21.13 प्रतिशत, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के रीवा में 13.05 प्रतिशत, मंत्री राकेश सिंह के जबलपुर पश्चिम सीट पर 11.05 प्रतिशत, मंत्री राधा सिंह के चितरंगी में 14.92 प्रतिशत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो विधानसभा सीट पर भी विधानसभा चुनाव के मुकाबले 11.32 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है. 


पहले चरण की छह सीटों पर वोटिंग की स्थिति
पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, शहडोल और सीधी सीट शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर 82.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 के चुनाव में 79.83 प्रतिशत, बालाघाट में 2019 में 77.61 प्रतिशत, 2024 में 73.45 प्रतिशत, मंडला में 2019 में 77.76 प्रतिशत, 2024 में 72.84 प्रतिशत, जबलपुर में 2019 में 61.43 प्रतिशत, 2024 में 61 प्रतिशत, शहडोल में 2019 में 74.73 प्रतिशत, 2024 में 64.68 प्रतिशत, सीधी संसदीय सीट पर 2019 के चुनवा में 69.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 में 56.50 प्रतिशत ही वोटिंग हो सकी. 


दूसरे चरण की छह सीटों पर वोटिंग की स्थिति
2019 के चुनाव में खजुराहो संसदीय सीट पर 68.28 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 के चुनाव में 56.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह टीकमगढ़ सीट पर 2019 में 66.57 प्रतिशत, 2024 में 60 प्रतिशत, होशंगाबाद सीट पर 2019 में 74.19 प्रतिशत, 2024 में 67.21 प्रतिशत, रीवा में 2019 में 60.33 प्रतिशत, 2024 में 49.42 प्रतिशत, सतना में 70.71 प्रतिशत, 2024 में 61.93 प्रतिशत, दमोह संसदीय सीट पर 2019 में 56.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 में 56.48 फीसदी ही वोटिंग हो सकी है.


यह भी पढ़ें: Watch: शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार अभियान के दौरान गरीब कुम्हारों से की मुलाकात, पूर्व सीएम ने खरीदा मिट्टी का जग