MP Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया के बाद तीसरे चरण के मतदान में भी प्रदेश के 10 मंत्रियों का जादू बरकरार नहीं रह सका है. विधानसभा चुनाव के मुकाबले इन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में कम वोटिंग हुई है. इसमें सबसे खराब प्रदर्शन प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना की विधानसभा सुमावली का रहा है. यहां पर मतदाता वोट के लिए निकले ही नहीं. इस सीट पर विधासनभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में 19.4 फीसदी कम वोटिंग हुई. तीसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं.


तीसरे चरण की चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश के 11 मंत्रियों की साख दाव पर थी. इन 11 मंत्रियों में से 10 मंत्रियों की विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव में कम वोटिंग हुई है. सिर्फ एक मात्र मंत्री कृष्णा गौर की विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुरा में मतदान फीसदी में सुधार देखा गया.


शेष 10 विधानसभा क्षेत्रों में इन मंत्रियों का जादू नहीं चल सका है. खराब प्रदर्शन के मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना और मंत्री विजयशाह की हरसूद विधानसभा शामिल हैं. एंदल सिंह कंसाना की विधानसभा में 19.4 फीसदी कम मतदान हुआ, जबकि विजय शाह के क्षेत्र में 12.7 फीसदी वोटिंग कम हुई है. 


मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में मतदान की स्थिति
मंत्री विजय शाह की हरसूद विधानसभा बैतूल संसदीय सीट अंतर्गत आती है. हरसूद विधानसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव में 79.58 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा चुनाव में 66.82 फीसदी मतदान ही हो सका. इसी तरह करण सिंह वर्मा की इछावर विधानसभा में 85.67 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन अब 78.22 फीसदीमतदान हुआ.


गोविंद सिंह राजपूत की सुरखी विधानसभा में 75.97 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन अब 66.20 फीसदी मतदान हुआ. एंदल सिंह कंसाना की सुमावली विधानसभा में 72.5 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन अब 53.10 फीसदी मतदान हुआ. राकेश शुक्ला की मेहगांव विधानसभा में 64.92 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन अब 53.93 फीसदी मतदान हुआ. 


यहां हुई वोटिंग में सुधार
गौतम टेटवाल की सारंगपुर विधानसभा में 84.36 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन अब 78.75 फीसदी रहा, नारायण सिंह पंवार की ब्यावरा विधानसभा में 84.49 मतदान हुआ था, जो अब 75 फीसदी रहा. विश्वास सारंग की नरेला विधानसभा पर 65.17 फीसदी मतदान हुआ था, जो अब 59.02 फीसदी रहा. प्रधुम्र सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा में 65.2 फीसदी रहा, जबकि अब 58.45 फीसदी रहा. 


नारायण सिंह कुशवाह की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में 63.77 फीसदी मतदान हुआ था, जो अब 61.03 रहा. जबकि मंत्री कृष्णा गौर की विधानसभा में मतदान फीसदी में सुधार रहा. 2023 के विधानसभा चुनाव में 63.13 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में 72.82 फीसदी मतदान हुआ है.


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: CM मोहन यादव इन 3 सीटों पर देंगे BJP के प्रचार को धार, लंबे समय बाद पुश्तैनी घर में करेंगे आराम