MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जोरशोर से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. चुनावी मौसम में भागदौड़ के बीच लंबे समय बाद शुक्रवार (10 मई) को मोहन यादव अपने उज्जैन स्थित पुश्तैनी घर पर विश्राम करने वाले हैं. सीएम शुक्रवार (10 मई) को तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे. इस दौरान वह आम सभा को संबोधित भी करेंगे. मोहन यादव 10 मई को धार, खरगोन और उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे. 


सीएम मोहन यादव सबसे पहले धार लोकसभा सीट के अंबेडकर नगर महू में जानापाव में भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खरगोन लोकसभा सीट के महेश्वर और मंडलेश्वर में रोड शो होगा. इसी तरह धार लोकसभा सीट की धरमपुरी विधानसभा के धामनोद में भी रोड शो में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. धार जिले के बदनावर में आमसभा को संबोधित करने के बाद उज्जैन लोकसभा सीट के नागदा में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो होगा. 


उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव 10  मई को सभी कार्यक्रमों से निपटने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दक्षिण विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव तीन दिन पहले जनसंपर्क कर बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील कर चुके हैं. 


लंबे समय बाद परिवार करेंगे मुलाकात
चुनावी भाग दौड़ के बीच सीएम मोहन यादव 10 मई की रात्रि को उज्जैन में अपने घर पर ही विश्राम करेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात परिवार के बुजुर्गों और अन्य सदस्यों से भी होने वाली है. सीएम बनने के बाद मोहन यादव लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए थे. इसी वजह से वह लंबे समय से घर से दूर हैं. 


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2014: BJP विधायक पर TI को धमकी देने का आरोप, EC को भेजी रिपोर्ट में अफसरों ने घटना से किया इंकार