MP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. रेत रात 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने निकाली है. इसमें 4 जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर और अन्य अधिकारी भी शामिल है. पन्ना कलेक्टर हरजीत सिंह को हटाकर भोपाल में अपर सचिव के पद पर पदस्थित किया गया है.


वहीं सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार को भी भोपाल बुला लिया गया है. इसके अलावा गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बेस को प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम के पद पर भोपाल अटैच किया गया है. तो वहीं नगर पालिका निगम सागर की आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली कलेक्टर बनाया गया है. 


तरुण भटनागर को मिले शहडोल कलेक्टर की कमान
कृषि विभाग में पदस्थ उपसचिव तरुण भटनागर को शहडोल कलेक्टर की कमान सौंपी गई है. इसी तरह राजस्व मंडल के सचिव सुरेश कुमार को कलेक्टर पन्ना तथा सत्येंद्र सिंह को गुना कलेक्टर बनाया गया है. भोपाल में पदस्थ बीएस जामोद को शहडोल कमिश्नर बनाकर भेजा गया है. 


इन अफसरों के भी हुए तबादले
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकेश चंद्र गुप्ता को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है. संजय कुमार शुक्ला को महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. विवेक कुमार पोरवाल को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी मिली है. इसी प्रकार डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. पी नरहरि को लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के सचिव की जिम्मेदारी मिली है. वही धनंजय सिंह भदोरिया को नई जिम्मेदारी के रूप में मंडी बोर्ड का एमडी बनाया गया है. 


शिवम वर्मा को बनाया इंदौर नगर पालिका आयुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर भोपाल अंकित धाकरे को सामाजिक न्याय विभाग का उप सचिव बनाया गया है. भोपाल के अपर कलेक्टर हरेंद्र नारायण को नगर निगम भोपाल में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आकाश सिंह को मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत खरगोन की जिम्मेदारी मिली है. भोपाल में पदस्थ काजल जालवा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी की कमान सौपी गई है. 


राजगढ़ के जिला पंचायत के सीईओ अक्षय कुमार को अपर कलेक्टर नगरीय प्रशासन भोपाल में जिम्मेदारी मिली है. जिला पंचायत बड़वानी के सीईओ जगदीश कुमार गोने को भिंड जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है. भोपाल में पदस्थ हिमांशु चंद्र को अपर कलेक्टर भोपाल बनाया गया है. हर्षल पंचोली को अपर कलेक्टर भोपाल बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार अपर आयुक्त शिवम वर्मा को आयुक्त निगम इंदौर बनाकर भेजा गया है.


यह भी पढ़ें: MP Politics: 'उनकी पार्टी के पास भगवान राम की एजेंसी और राम मंदिर का पट्टा', बीजेपी पर नकुलनाथ का तंज