Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर शहर में रविवार को एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से दहशत में आकर 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. दूसरी मंजिल से कूद जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. लड़की की मां और भाई इस हादसे में झुलस गए. आग शॉर्ट-सर्किट से लगना बताया जा रहा है. आग मकान के निचले तल्ले पर लगी थी.


पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया ने दी ये जानकारी


शहर के पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया ने कहा,‘‘आग की लपटें दूसरी मंजिल तक फैलने पर, एंजेल जैन नाम की लड़की ने छलांग लगा दी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ आग मकान के भूतल में लगी थी और बाद में इसकी लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं.


उन्होंने कहा कि जैन और उनके परिवार के सदस्य महाराष्ट्र के पुणे से शहर के रामपुरा इलाके में एक रिश्तेदार के यहां आए थे. बिजोलिया ने बताया, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी.


 


ये भी पढ़ें: Vindhya Film Festival: विंध्‍य इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल का समापन, 'V3' को मिले बेस्‍ट फीचर फिल्‍म समेत 3 अवार्ड