MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विंध्य और महाकौशल इलाके में 10 से 12 अक्टूबर तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी रैली करने जा रहे हैं. उनकी नजर महाकौशल की 38 तो विंध्य की 30 सीटों पर है. कांग्रेस महाकौशल का अपना किला बचाने तो विंध्य में बीजेपी का किला भेदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वही सिंगरौली से मेयर चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को विंध्य इलाके में अच्छी संभावना नजर आ रही है. इसी वजह से वह लगातार इस इलाके में फोकस कर रही है.


पंजाब के सीएम भगवंत मान 10 अक्टूबर को सीधी के चुरहट में आमसभा को संबोधित करेंगे. वे उसी दिन रीवा पहुंचकर एक रोड शो भी करेंगे. 11 अक्टूबर को भगवंत मान सिरमौर और मऊगंज में रोड शो और आमसभाओं में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि, भगवंत मान पूर्व में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ सतना और रीवा का दौरा कर चुके हैं.


आदिवासी वोटरों को साधने की तैयारी
कांग्रेस दिग्गज राहुल एवं प्रियंका गांधी भी विंध्य और महाकौशल में जनता की नब्ज टटोलने आ रहे है. राहुल गांधी 10 अक्टूबर को विंध्य इलाके के शहडोल जिले के ब्यौहारी और प्रियंका गांधी 12 अक्टूबर को महाकौशल के मंडला जिले में पब्लिक रैली को संबोधित करेंगी. कांग्रेस की तैयारी विधानसभा चुनाव में ओबीसी के लिए जातीय गणना का दांव चलने के बाद दलित और आदिवासी वोटरों को साधने की है, जिसने साल 2018 के चुनाव में भी उसका खूब साथ दिया था.


पिछले चुनाव में विंध्य ने बीजेपी का साथ दिया 
वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव में महाकौशल इलाके ने कांग्रेस का तो विंध्य ने बीजेपी का साथ दिया था. पिछले चुनाव में विंध्य की 30 में से 24 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली थी. इसी तरह महाकौशल की 38 में से 24 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी,जबकि बीजेपी को सिर्फ 13 सीट से संतोष करना पड़ा था. पिछले चुनाव में इन इलाकों में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं था, लेकिन इस बार सिंगरौली से पार्टी उम्मीदवार रानी अग्रवाल के मेयर बनने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी उत्साहित हैं. आम आदमी पार्टी ने विंध्य इलाके की कई सीटों पर अपनी उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं.



यह भी पढ़ें: Elections 2023 Date ECI Live: मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव कब? चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का एलान