Assembly Election 2023 Schedule: चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस का दावा- MP में जीतेंगे 175 सीट, AAP ने कहा- पूरी ताकत से लड़ेंगे, BJP बोली- हम रचेंगे इतिहास

Assembly Election 2023 Date Schedule Announced Live: निर्वाचन आयोग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान कर दिया. इससे जुड़ी सभी अपडेट्स पढ़ें यहां-

एबीपी लाइव Last Updated: 09 Oct 2023 01:43 PM
यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव- शिवराज सिंह चौहान

सीधी (मध्य प्रदेश) में शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश) ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. चुनाव से सरकार बनती है जो प्रदेश और जनता का भविष्य तय करती है इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि चुनाव में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप करने से बचे. यह शत्रुता नहीं है. 

हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे- अरविंद केजरीवाल

पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारी तैयारी है हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।"

विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही भाजपा की विदाई का उद्घोष हो गया : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है.


खरगे ने यह उम्मीद भी जताई कि पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी.


उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ ही भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.’’

छत्तीसगढ़ के पहले फेज में यहां हैं चुनाव

पहले फेज में छत्तीसगढ़ की की पंडरिया 72 कवर्धा 73 खैरागढ़ 74 डोंगरगढ़ (अ.जा.) 75 राजनांदगांव 76 डोंगरगांव 77 खुज्जी 78 मोहला-मानपुर (एसटी) 79 अंतागढ़ (एसटी) 80 भानुप्रतापपुर (अजजा) 81 कांकेर (अ.ज.जा.) 82 केशकाल (अजजा) 83 कोंडागांव (अजजा) 84 नारायणपुर (अजजा) 85 बस्तर (एसटी) 86 जगदलपुर 87 चित्रकोट (अजजा) 88 दंतेवाड़ा (एसटी) 89 बीजापुर (अजजा) 90 कोंटा (एसटी) पर चुनाव होगा.

चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट हैं तैयार हम

Bhupesh Baghel ने चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- हैं तैयार हम!शुरू हो चुका है युद्ध माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का


नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.


भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. पहले चरण के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं 20 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच  21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान होंगे. दूसरे चरण की बात करें तो इसके लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन, 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन, 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच, और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. इस चरण में 17 नवंबर को मतदान होंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

MP Election 2023 में कब क्या होगा? जानें सारी तारीखें

मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग 1 चरण में चुनाव होंगे. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की चुनावी तारीखों का एलान

3 राज्यों में हुआ तारीखों का ऐलान


राजस्थान: 23 नवंबर 
मध्य प्रदेश: 17 नवंबर
छत्तीसगढ़:  7 नवंबर और 17 नवंबर
 
वोटों की गिनती:  3 दिसंबर

MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की चुनावी तारीखों का एलान

3 राज्यों में हुआ तारीखों का ऐलान


राजस्थान: 23 नवंबर 
मध्य प्रदेश: 17 नवंबर
छत्तीसगढ़:  7 नवंबर और 17 नवंबर
 
वोटों की गिनती:  3 दिसंबर

छत्तीसगढ़ , एमपी और राजस्थान में कब होंगे चुनाव?

मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी  7 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं राजस्थान में तब 23 नवंबर को मतदान होंगे.

60 लाख लोग पहली बार मतदाता

 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख पहली बार मतदाता (18-19 वर्ष) 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे. अर्हता तिथियों में संशोधन के कारण 15.39 लाख युवा मतदाता चुनाव में भाग लेने के पात्र हैं. युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा.

किस राज्य में कितने बूुथ?

एमपी में 84,523, छत्तीसगढ़ में 24,109 और राजस्थान में 51,756 बूथ हैं.  अगर किसी मतदाता का नाम, सूची में है या उसमें कोई दिक्कत है तो वह 30 नवंबर तक बदलाव करा सकते हैं.

विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों पर दी जानकारी

विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की जानकारी देते हुए सीईसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके 1 लाख 15 हजार 70 मतदाता हैं, वहीं एमपी में 6 लाख 37 हजार 681 और राजस्थान में 77 343 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह हैं. ये सभी मतदान में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं.

एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किस उम्र के कितने मतदाता?

एमपी में 5.05 लाख pwd मतदाता, 80+ 6.53 लाख, 100 से ज्यादा उम्र वाले 5124 मतदाता हैं. राजस्थान नमें 5.6 लाख पीडब्लूडी, 80 की उम्र से ज्यादा 11.78 लाख और 100 से अधिक उम्र वाले 17241 मतदाता हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 1.6 लाख पीडब्लूडी, 80+ 1.6 लाख और 100 की उम्र से ज्यादा वाले 2462 मतदाता हैं. 

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी में कितनी सीटों पर है आरक्षण?

छत्तीसगढ़ में 51 सामान्य सीटें, 10 एससी और 29 एसटी के लिए आरक्षित हैं. वहीं एमपी में 148 सीटें सामान्य, 35 एससी और 47 एसटी के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा राजस्थान में 141 सीटें सामान्य, 25 एससी और 34 एसटी सीटें हैं.

किस राज्य में कितने मतदाता?

निर्वाचन आयोग के सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि एमपी में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 2.3 करोड़ मतदाता हैं.

40 दिन पहले निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी का दौरा किया- CEC

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि तारीखों का एलान करने से 40 दिन पहले निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी का दौरा किया. इस दौरान सभी विभागों से संपर्क स्थापित किया गया. हमने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की.

निर्वाचन आयोग कर रहा है एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव की तारीखों का एलान

निर्वाचन आयोग   एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल मौजूद रहे.

भारत निर्वाचन आयोग कुछ देर में करेगा तारीखों का एलान

भारत निर्वाचन आयोग कुछ देर में छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा.

कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया- सीपी जोशी

बीजेपी नेता सीपी जोशी ने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा. जनता को भरपूर विश्वास बीजेपी को मिल रहा है.  किसानों के साथ वादा खिलाफी किया गया. युवाओं को ठगा गया. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है.

फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार- दिव्या मदेरणा

चुनाव की घोषणा के बाद Congress की Fire Brand लीडर और राजस्थान की शेरनी के तौर पर विख्यात जाट नेता दिव्या ने ABP news से ये दावा किया- इस बारे भी सूबे में Congress की ही सरकार बनेगी. राहुल गाँधी के भारत जोड़ों यात्रा का असर पूरे देश और राजस्थान में देखने को मिलेगा.

इस बार 150 पार - मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनता का कल्याण करने वाला राज्य है एमपी. फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी  गरीब कल्याण हमारा प्रमुख मुददा है. हम चुनाव के लिये तैयार है. इस बार 150 पार 

अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिये तैयार

छत्तीसगढ़ बीजेपी के मुखिया अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिये तैयार है. छत्तीसगढ़  अब अपराध मुक्त होगा राज्य की कुशासन वाली सरकार के जाने का समय आ गया है. बहुत जल्द हमारी दूसरी सूची आयेगी 

मध्य प्रदेश चुनाव में क्या पता चलेगा?

मध्य प्रदेश चुनाव में क्या पता चलेगा?
- BJP या कांग्रेस किसका हिंदू कार्ड चलेगा?
- सनातन विवाद से कांग्रेस को नुकसान होगा?
- बड़े चेहरों को उतारने का BJP को कितना फायदा?
- शिवराज सिंह चौहान का भविष्य क्या होगा?
- तोमर, प्रह्ललाद पटेल, विजयवर्गीय, सिंधिया क्या शिवराज के विकल्प

राजस्थान चुनाव में क्या पता चलेगा?

राजस्थान चुनाव में क्या पता चलेगा?
- 30 साल पुराना राज बदलने का रिवाज रहेगा कि नहीं?
- वसुंधरा को किनारे करना BJP के लिए कितना बड़ा जोखिम?
- क्या दीया कुमारी वसुंधरा का विकल्प हो सकती हैं?
- गहलोत-पायलट झगड़े का कांग्रेस पर क्या असर?
- राजस्थान में ओवैसी कितना मुस्लिम वोट काटेंगे?

राजस्थान में बीते पांच चुनावों में हुए कितने फीसदी मतदान?

राजस्थान में बीते पांच चुनावों में हुए कितने फीसदी मतदान?
- 1998           63%
- 2003           67%
- 2008           66%
- 2013           75%
- 2018           74%

मध्य प्रदेश में बीते 5 चुनावों में कितना हुआ मतदान?

मध्य प्रदेश में बीते 5 चुनावों में कितना हुआ मतदान?
- 1998          60%
- 2003          67%
- 2008          69%
- 2013          72%
- 2018          75%

एमपी बीजेपी के लिए अहम क्यों?

एमपी बीजेपी के लिए अहम क्यों?
- गुजरात के बाद सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी शासित राज्य
- राज्य में आने वाली 29 लोकसभा सीटें बीजेपी के लिए अहम
- पीएम मोदी और बीजेपी के बड़े नेता एमपी चुनाव के लिए सक्रिय
- कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने फायदा
- एमपी में बीजेपी 90 के दशक से ही काफी मजबूत है
- 2018 की तरह तीनों हिंदी भाषी राज्यों में हार नही चाहती बीजेपी

कांग्रेस के लिए क्यों जरूरी है एमपी?

- कर्नाटक में जीत के बाद एमपी से कांग्रेस को उम्मीद
- कर्नाटक की तरह एमपी में भी सत्ता से बेदखल हुई थी कांग्रेस
- एमपी में कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व काफी मजबूत
- पूर्व सीएम कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस पूरी तरह तैयार
- प्रियंका गाधी सहित कांग्रेस पार्टी एमपी में जीत के लिए पूरी कोशिश में
- लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव जीतकर बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने का मौका

 2018 चुनाव में मध्य प्रदेश में कितनी सीटों पर क्लोज फाइट?

 2018 चुनाव में मध्य प्रदेश में कितनी सीटों पर क्लोज फाइट?
- 10 सीटों पर हार जीत का अंतर 1000 से भी कम था (3 बीजेपी जीती, 7 कांग्रेस जीती)
- 8 सीटों पर हार जीत का अंतर 1 से 2 हजार के बीच था (5 बीजेपी जीती, 3 कांग्रेस जीती)
- 12 सीटों पर हार जीत का अंतर 2 से 3 हजार के बीच था (6 बीजेपी जीती, 5 कांग्रेस जीती, 1 बीएसपी जीती)

चुनावी दृष्टिकोण से मध्य प्रदेश अहम क्यों?

एमपी अहम क्यों?
- मध्यप्रदेश का देश का दिल कहा जाता है
- 2018 में कांग्रेस 15 साल बाद एमपी की सत्ता में आई थी
- साल 2020 में सिंधिया की बगावत के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई
- एमपी, गुजरात के बाद सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी शासित राज्य है
- कर्नाटक में जीत के बाद एमपी से कांग्रेस को उम्मीद
- कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व जबकि बीजेपी सामुहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी में

राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में अभी है किसकी सरकार?

एमपी में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. 

कब खत्म हो रहा है एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का टर्म?

मध्य प्रदेश की विधानसभा का टर्म 6 जनवरी 2024, राजस्थान विधानसभा का टर्म 14 जनवरी 2024 और छत्तीसगढ़ की विधानसभा का टर्म 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा.

एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की 520 सीटों के लिए होगा तारीखों का एलान

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटे हैं वहीं राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर निर्वाचन आयोग तारीखों का एलान करेगा.

12 बजे होगा पांच राज्यों के चुनावी तारीख का एलान

दोपहर12:00 बजे चुनाव आयोग  पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव की तारीख का एलान करेगा. निर्वाचन आयोग इस बाबत प्रेस वार्ता करेगा. 

बैकग्राउंड

Elections 2023 Date ECI Live: भारत निर्वाचन आयोग, सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया बीते कुछ महीनों से तीनों राज्यों में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है और दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.


दीगर है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटे हैं वहीं राजस्थान में 200 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर निर्वाचन आयोग तारीखों का एलान करेगा.


मध्य प्रदेश की विधानसभा का टर्म 6 जनवरी 2024, राजस्थान विधानसभा का टर्म 14 जनवरी 2024 और छत्तीसगढ़ की विधानसभा का टर्म 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा.


एमपी में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. 


 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख पहली बार मतदाता (18-19 वर्ष) 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे. अर्हता तिथियों में संशोधन के कारण 15.39 लाख युवा मतदाता चुनाव में भाग लेने के पात्र हैं. युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा.


एमपी में 84,523, छत्तीसगढ़ में 24,109 और राजस्थान में 51,756 बूथ हैं.  अगर किसी मतदाता का नाम, सूची में है या उसमें कोई दिक्कत है तो वह 30 नवंबर तक बदलाव करा सकते हैं.


विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की जानकारी देते हुए सीईसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके 1 लाख 15 हजार 70 मतदाता हैं, वहीं एमपी में 6 लाख 37 हजार 681 और राजस्थान में 77 343 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह हैं. ये सभी मतदान में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं.


एमपी में 5.05 लाख pwd मतदाता, 80+ 6.53 लाख, 100 से ज्यादा उम्र वाले 5124 मतदाता हैं. राजस्थान नमें 5.6 लाख पीडब्लूडी, 80 की उम्र से ज्यादा 11.78 लाख और 100 से अधिक उम्र वाले 17241 मतदाता हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 1.6 लाख पीडब्लूडी, 80+ 1.6 लाख और 100 की उम्र से ज्यादा वाले 2462 मतदाता हैं. 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.