MP Latest News: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के लिए मंगलवार को मतदान होने जा रहा है. जिसके लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. परिणाम 30 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29  नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में हैं.


मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. कुल 8.42 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.


सचिव राकेश सिंह ने मतदान को लेकर आगे जानकारी देते हुए कहा कि मतदान के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकायों, नगर पालिका एवं नगर निगम में 27 सितंबर को निकाय चुनाव संपन्न होने हैं.


उन्होंने कहा कि जिसकी प्रक्रिया के चलते सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन 18 जिलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया गया है. 27 सितंबर को कुल मिलाकर 46 नगरीय निकायों में मतदान होना है.


कहां-कहां होने हैं चुनाव


मध्य प्रदेश के अंदर नगर पालिका और नगर परिषदों का कार्यकाल बाद में संपन्न हुआ है. उनके लिए 27 सितंबर को मतदान कराया जाएगा. विशेषकर मध्य प्रदेश के जनजाति बाहुल्य जिलों में निकाय चुनाव 27 सितंबर को संपन्न होने जा रहे हैं, जिनमें झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, रतलाम, सिंगरौली, सागर, बेतूल और छिंदवाड़ा शामिल हैं. इन जिलों की 46 नगर निकायों में मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें:


Shardiya Navratri: मैहर मां के दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार, आज भी आल्हा और ऊदल करते हैं मां की आरती!


Indore Mock Drill: इंदौर में आतंकियों से निपटने के लिए मॉल में हुआ मॉक ड्रिल, पूरे इलाके में मच गई खलबली