Indore Mock Drill: देशभर में इन दिनों त्योहारी सीजन की रौनक है. वहीं दूसरी ओर केरल (Kerala) से निकली पीएफआई (PFI) की चिंगारी से भी माहौल गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से भी पीएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर सभी जगह स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल अलर्ट मोड पर है. इसी का परिणाम है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मॉल्स और बाजारों में चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी सूरत में दहशतगर्द और आतंकी संगठन अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब न हो सके.

 

इसी को देखते हुए पुलिस चौकसी और प्रबंधन की तैयारियों को लेकर इंदौर में एक अनूठा प्रयोग किया गया, जिसके तहत पुलिस ने एक मॉक ड्रिल की. इंदौर के सबसे पुराने मॉल में अफरा-तफरी के बीच एटीएस और बीडीडीएस स्क्वॉड ने मोर्चा संभाला और पूरे मॉल की जांच की. वहीं मॉल के बाहर सड़क पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया. दरअसल देश के सबसे स्वच्छ शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए इंदौर पुलिस ने सोमवार सुबह एटीएस के साथ मिलकर ट्रेजर आईलैंड मॉल में मॉक ड्रिल की. इस दौरान एक तरफ का यातायात बंद रखा गया. मॉक ड्रिल के दौरान पूरे ट्रेजर आईलैंड मॉल में सुबह से ही एटीएस और बीडीडीएस ने संभाला मोर्चा लिया था.

 


 

9 बजे मॉल में घुसे आतंकी!

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने के साथ ही त्योहारी सीजन पर कानून व्यवस्था के विपरीत किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एटीएस और पुलिस की स्थिति जांचने के लिए यह मॉक ड्रील एम.जी. रोड स्थित ट्रेजर आईलेंड में की गई. यहां आज सुबह 9 बजे से ही इंदौर पुलिस का भारी अमला, एटीएस और बीडीएस स्कवाड के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैयार थीं. इसके पहले इंदौर के ट्रेजर आईलैंड मॉल में सुबह 9 बजे आतंकी घुसने की खबर को मॉक ड्रील के लिहाज से फैलाया गया. इसके बाद मॉल सहित पूरे इलाके में खलबली मच गई. मौके पर एटीएस और बीडीडीएस के साथ ही पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया. वहीं कुछ देर बाद लोगों को पता चला कि यह तो आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए इंदौर पुलिस ने मॉक ड्रिल की थी.

 

इंदौर पुलिस कमिश्नर की ओर से चलाया जा रहा अभियान

सोमवार से आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर के प्रमुख और बड़े मॉल में इस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की आतंकी गतिविधियों से आसानी से निपटा जा सके. यह अभियान मॉल, भीड़-भाड़ वाली जगह पर आने वाले त्योहारों को देखते हुए संपन्न किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंदौर पुलिस, बीडीडीएस टीम के साथ लगातार लगातार जारी रखेंगी, ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों से निपटा जा सके.