MP Congress Candidate List 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद अब बगावत के सुर भी उठने शुरू हो गए हैं. एमपी के भिंड से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. भिंड से पार्टी ने इस बार फूल सिंह बरैया को चुनावी मैदान में उतारा है.


दरअसल, देवाशीष जरारिया साल 2019 में भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था, हालांकि इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जरारिया तब से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी इस बार फिर लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


वहीं टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मध्यमवर्गीय परिवार से होते हुए पांच साल पेट काट कर क्षेत्र में संघर्ष किया. वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे."


 




इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के सभी साथियों समर्थकों और शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि आपके अभूतपूर्व स्नेह को शब्दों में बयां नही कर सकता. मेरी पीड़ा केवल मेरी नही है, उन सब साथियों की है जिन्होंने रात दिन मेरा साथ दिया निरंतर परिश्रम और सतत संपर्क रखा. मेरे लिए भी कठिन और चुनौतीपूर्ण समय है, आप सभी लोगो से निवेदन है धैर्य रखें, मैं जल्द ही आप लोगों से मिलूंगा."


ये भी पढ़ें


Congress Candidate List: लोकसभा का टिकट मिलने पर क्या बोले ये कांग्रेस नेता, बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा