MP Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल पर पूरे प्रदेश की नजर है. मुख्यमंत्री की दौड़ में जिस प्रकार से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. वहीं मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों की भी इस बार कमी नहीं है. उज्जैन संभाग से आधा दर्जन से ज्यादा विधायक मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण कर सकते हैं. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में उज्जैन संभाग से अभी तक पांच मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल थे. इस बार यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही मंत्रिमंडल की अटकलें भी तेज हो जाएगी. पिछली सरकार में उज्जैन संभाग से पांच मंत्री शिवराज मंत्रिमंडल शामिल रह चुके हैं. इनमें उज्जैन से मोहन यादव, शाजापुर से इंदर सिंह परमार, मंदसौर और नीमच से हरदीप सिंह डंग, जगदीश देवड़ा और ओमप्रकाश सकलेचा शिवराज मंत्रिमंडल शामिल थे. इस बार भी पांचो मंत्री चुनाव जीतकर एक बार फिर मंत्रिमंडल  जगह पाने की दौड़ में शामिल हो चुके हैं.


 इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह


उज्जैन संभाग के सभी सात जिलों में मंत्रिमंडल को लेकर कई विधायक ऐसे हैं, जो इस बार अपनी दावेदारी पक्की मान रहे हैं. इनमें रतलाम से चैतन्य कश्यप भी शामिल हैं. चैतन्य काश्यप रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जीते हैं. इतना ही नहीं आलोट से रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने वाले उज्जैन के पूर्व सांसद डॉक्टर चिंतामणि मालवीय भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनके अलावा यदि उज्जैन की बात की जाए तो यहां से मोहन यादव के अलावा युवा विधायक सतीश मालवीय विधायक मंत्री पद की दौड़ में शामिल है. सतीश मालवीय दूसरी बार विधायक बने हैं. मंत्रिमंडल में दलित और युवा चेहरे के रूप में सतीश को जगह मिल सकती है.


देवास में फंसा मंत्रिमंडल को लेकर पेंच


देवास जिले में इस बार फिर मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा पेच फंस गया है. एक तरफ जहां देवास शहर से गायत्री राजे पवार ने अपनी जीत दर्ज कराते हुए वरिष्ठ विधायकों की सूची में अपना नाम शामिल करवा दिया है. वहीं दूसरी तरफ सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी ने अपनी जीत दर्ज करा दी है. मनोज चौधरी भी मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल हैं. देवास जिले में सिंधिया की सिफारिश पर मंत्रिमंडल पद मिल सकता है.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: ग्वालियर के सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी EPF कमिश्नर मुंबई से गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला