MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बड़ी घोषणाएं देखने को मिल रही हैं.इसी अब अक्टूबर का महीना भी लाडली बहनों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में 7 दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफार्मर कर सकते हैं. आचार संहिता लगने के चलते लाडली बहनों के खाते में 3 अक्टूबर को यह राशि आ जाएगी. चर्चा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर 15 अक्टूबर से पहले कभी आदर्श आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में प्रदेश सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लेकर भी अलर्ट हो गई है. माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में सात दिन पहले यानि 3 अक्टूबर को ही राशि डाल सकते हैं.

Continues below advertisement


1250 से हो सकती है 1500 रुपए
3 अक्टूबर शहडोल में लाडली बहना सम्मेलन प्रस्तावित हैं. आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल-नागपुर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहनों से किए जा रहे वादे के अनुसार अक्टूबर के महीने में सीएम शिवराज सिंह चौहान 1500 रुपए महीने की घोषणा कर सकते हैं. 


अब अविवाहित भी होंगी लाडली बहनें
मुख्यमंत्री चौहान ने गत दिनों जबलपुर में की गई 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना से लाभान्वित करने की घोषणा की थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई इस घोषणा के बाद अक्टूबर महीने में 21 से 23 वर्ष की अविवाहिता लाडली बहनों को के खाते में भी लाडली बहनों की राशि आ सकती है. बता दें  लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है. हर लाडली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान करने का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: MP की 223 विधानसभाओं में गई यात्रा, बीजेपी का दावा- 2 करोड़ लोगों से किया संपर्क, क्या चुनाव में दिखेगा असर?