Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नशेड़ी बेटे ने नशे के लिए पैसे न देने पर अपने पिता की बेसबॉल के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही बीच-बचाव करने आई मां पर भी उसने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद से आरोपी बेचा फरार है. 


मुरैना शहर स्थित दत्तपुरा इलाके की अशोक अर्गल वाली गली में रवि प्रताप जाटव (55) अपने परिवार के साथ रहते थे. घर में उनकी पत्नी शकुंतला के अलावा बड़ा बेटा और छोटा बेटा सुधांशु जाटव (24) साथ रहते थे. सुधांशु को नशे की लत थी जिस वजह से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी. परिजनों ने उसे इलजा के लिए नशा मुक्ति केंन्द्र में भर्ती करवाया था. दो दिन पहले ही वह घर आया था. 


मां पर भी किया हमला
बताया जा रहा कि गुरुवार की सुबह सुधांशु ने नशे करने के लिए अपने पिता से पैसा मांगा. पिता ने उसे पैसे देने से इंकार किया कर दिया. ऐसे में उसने गुस्से में पिता को पीट पाटकर मार डाला. वहीं पति को पिटता देख पत्नी शकुंतला बचाने के लिए आगे आई तो उसने अपनी मां पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. 


आरोपी बेटा फरार
वहीं शोर शराबा सुनकर आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है, जिसकी तलाश की जा रहा है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दो दिने पहले भी मुरैना में एक बेटे ने अपने माता-पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. 




ये भी पढ़ें: MP: '10 सालों में 35 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, लेकिन..', जीतू पटवारी का आंकड़ों के साथ तंज