Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने-अपने दांव पेंच खेलने शुरू कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगातार वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े इवेंट कर रही है. इसी बीच शुक्रवार को भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आ रहे हैं. अमित शाह के इस दौरे को मेगा शो बनाने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने की है. 


भोपाल को होर्डिंग, बैनर-पोस्टर से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को आठ घंटे भोपाल में रहेगें. वो सबसे बड़े मेगा शो कार्यक्रम वन समितियों के सम्मेलन में शामिल होगें. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर CAPT, लाल परेड ग्राउंड, जंबूरी मैदान, सीएम हाउस और बीजेपी मुख्यालय पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं. ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी से भी नज़र रखी जा रही है.


मध्य प्रदेश में आज सियासत का सुपर शुक्रवार


इसके साथ ही जिला पुलिस, क्यूआरएफ, एसएएफ, एसटीएफ समेत पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किया गया है. अमित शाह का काफिला शहर में जहां-जहां से भी गुजरेगा ट्रैफिक पुलिस बैरिकेड लगाकर उन रास्तों को बंद कर दिया गया है. जनता को निकलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था दी गई है. वही मध्य प्रदेश में आज सियासत का सुपर शुक्रवार है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मेगा शो होगा. वहीं कांग्रेस का मिशन 2023 के तहत आज प्रदेश में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम है.


बीजेपी का पूरा फोकस आदिवासी वोटों पर


मध्य प्रदेश के राजनीतिक पंडित अमित शाह के दौरे के सियासी मायने निकाल रहे हैं. 2018 के परिणाम के बाद से बीजेपी का आदिवासी वोटों पर पूरी तरह फोकस है. एमपी में करीब 22 फीसदी आदिवासी वोट हैं. आदिवासी रिजर्व 47 सीट में से सिर्फ 16 पर बीजेपी काबिज है. वहीं 2013 में बीजेपी के पास 32 सीटें थीं. आदिवासी वोटों को फिर से अपने पाले में लाने में बीजेपी जुटी है. पिछले 6 महीने में अमित शाह का यह दूसरा एमपी दौरा है.


कांग्रेस भी है तैयार 


सितंबर में जबलपुर दौरे के दौरान शाह आदिवासियों को साधते नजर आए थे. गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल हुए थे. इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवंबर में जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में एमपी पहुंचे थे. बता दें कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आदिवासी लोगों के सबसे ज्यादा वोट मिले थे.


इधर, कांग्रेस ने भी मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम है. रतलाम में पीसीसी चीफ कमलनाथ हुंकार भरेंगे. वे रतलाम के अंबेडकर ग्राउंड में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान संगठन की मजबूती पर भी कमलनाथ का फोकस रहेगा. वो मंगलम-सेक्टर, बूथ इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. अलग-अलग जिलों में पहुंचकर कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में जुट गए हैं.


यह भी पढ़े:-


Temperature Report: किस राज्य के किन-किन शहरों में गुरुवार को दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान, देखें पूरी लिस्ट


MP News: पहले बने बाराती, फिर शिव-साधना ने किया 462 बेटियों का कन्यादान, मध्य प्रदेश में दोबारा शुरू हुई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना