Jabalpur News: मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि, वह किसी भी चौक या किसी भी चैनल पर आकर आरएसएस और पीएफआई के बीच तुलनात्मक तर्कों पर बहस कर लें. अगर दिग्विजय सिंह यह साबित कर देते हैं कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है तो मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की खबरों के बीच प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.


दिग्विजय सिंह पर कसा तंज 
जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पहले मध्य प्रदेश का बंटाधार कराया और अब देश में कांग्रेस पार्टी का बंटाधार कराने के लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर भी वन मंत्री विजय शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं की सोच को प्रणाम करते हैं. आरएसएस ने देशभक्ति का जज्बा जगाने का काम किया है. वे खुद बचपन से ही आरएसएस के स्वयंसेवक रहे है.


Mahakaleshwar Temple Corridor: 'महाकाल लोक' को लेकर गरमाई राजनीति, विधायक ने PM मोदी को भेजी स्कंद पुराण


मै छोड़ दूंगा राजनीति
वन मंत्री विजय शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी चौक पर या किसी भी चैनल पर आकर आरएसएस और पीएफआई के बीच तुलना करके तर्कों के साथ बहस कर लें. वे बताएं कि पीएफआई के क्या-क्या काम है और आरएसएस क्या करता है. अगर दिग्विजय सिंह यह साबित कर देते हैं कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है तो मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा.


Sehore News: रोजगार दिवस पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान देंगे बड़ी सौगात, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी