जबलपुर: कोरोना ( Coronavirus)की तीसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 10वीं और 12वीं क्लास के प्री बोर्ड एग्जामिनेशन (Pre Board Examination)टेक होम (Take Home) पैटर्न पर लिए जाएंगे. इस संबंध में जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ घनश्याम सोनी ने बताया कि परीक्षा का टाइम टेबल यथावत रहेगा और परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होगी.


वहीं उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सरकारी स्कूलों के लिए होगी,निजी स्कूल अपनी सुविधा से प्री बोर्ड के एग्जाम लेंगे.फिलहाल मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए है.


कैसे होंगी टेक होम पैटर्न के तहत परीक्षाएं
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन टेक होम पैटर्न (Take Home Pattern) पर होगा. इसका मतलब है कि अलग-अलग समय पर छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा. फिर उन्हें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी. वे घर जाकर अपना प्रश्न पत्र करेंगे और तय शेड्यूल के मुताबिक स्कूल आकर उसे सबमिट कर देंगे.


31 जनवरी तक मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

वहीं 14 जनवरी 2022 को जारी निर्देश के मुताबिक कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं हॉस्टल दिनांक 31.01.2022 तक पूर्णतः बंद रहेंगे.विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था यथासंभव की जाएगी.समस्त शैक्षणिक / गैर शैक्षणिक स्टाफ को विद्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवसों में नियमित रूप से उपस्थित होना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें


MP School Closed: मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, प्री-बोर्ड की परीक्षाओं पर भी हुआ फैसला


Sehore News: दुदलई में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार का था इनाम