MP School Reopen: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान नए मामलों में काफी तेजी से उछाल आया है. इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक की है. जिसके बाद राज्य के स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद रखा गया है. 


ये है फैसला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इन फैसलों के तहत प्रदेश में पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिये गए हैं. हालांकि इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चालु रहेगी. वहीं प्री-बोर्ड की परीक्षाओं को 20 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित था. लेकिन अब राज्य सरकार के फैसले के अनुसार परीक्षाओं को टेक होम एग्जाम के रूप में आयोजित किया जाए. राज्य सरकार के फैसले के अनुसार राजनीतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, मनोरंजन आदि कार्यक्रम अगर खुले में आयोजित किये जाते हैं तो अधिकतम संख्या ढाई सौ रहेगी और बड़ी रैली, बड़ी सभा, बड़े आयोजन अभी प्रतिबंधित रहेंगे. 


सीएमओ का ट्वीट
बता दें कि राज्य सरकार ने लगातार गंभीर होती कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी प्रकार की खेल गतिविधियों को बिना दर्शकों के किए जाने का फैसला किया है. इसके अलावा हॉल के अंदर होने वाले कार्यक्रम में हॉल की क्षमता की 50 फीसदी ही उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की बात कही है. सीएमओ मध्य प्रदेश ने ट्वीट कर बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. सभी प्रकार के मेले चाहे वाणिज्यिक हों या धार्मिक मेलों पर प्रतिबंध रहेगा. कोई जुलूस और रैली, राजनीतिक या सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी.


ये भी पढ़ें-


Covid-19: ​मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक बंद, सीएम ने दिए निर्देश


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है ठंड, जानें प्रमुख जिलों के मौसम का हाल