Sehore News: सीहोर जिले के ग्राम दुदलई में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे एक नाबालिग से दुराचार कर उसे कुएं में फेकने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने करीब 45 घंटे की मशक्कत के बाद अमलाह और आष्टा के बीच हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए हाइवे पर पैदल आष्टा की ओर जा रहा था, इसी दौरान अमलाह चौकी पुलिस ने आरोपी को धर दबौचा. आरोपी को पकड़ाने वाले को पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी.


शुक्रवार को गांव दुदलई में नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे कुएं में फेकने की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने करीब 45 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार दोपहर 2 बजे अमलाह-आष्टा के बीच हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक 10 वर्षीय नाबालिग सड़क पर साइकिल चला रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे खेत में काम कर रहे आरोपी रमेश पिता रामसिंह मोगिया (28 वर्ष) बालिका को पकड़कर खेत में ले गया और वहां उसके साथ दुराचार किया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अपनी मां से करने की बात कही तो, आरोपी ने गुस्से में आकर उसे नजदीक बने कुएं में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.


घटना के करीब 2 घंटे बाद मां बालिका को ढुढते हुएं घटनास्थल पर पहुंची तो उसे कुएं से बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को कुएं के बाहार निकाला गया. परिजन पीड़िता को इलाज के लिए इछावर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. रविवार को हालत में सुधार होने पर उसे पुन इछावर अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के दौरान कुएं में पानी कम होने के कारण पीड़िता की जान तो बच गई, लेकिन उसे शरीर में कई गंभीर चोटें आई है.


आरोपी पर था दस हजार का इनाम


आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की थी, घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी. मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़ने के निर्देश अपने अधिनस्थों को दिए थे. इसके बाद से ही पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. लेकिन करीब 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई. ऐसे में पुलिस ने रविवार की सुबह आरोपी को पकड़ाने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी.


आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस


घटना के बाद से ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी. इस दौरान कई स्थानों पर दबिस दी गई थी. आखिरकार रविवार को उसे अमलाह प्रभारी आष्टा के बीच हाइवे से गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


ABP C-Voter Survey: CM के रूप में योगी पास हुए या फेल, जनता ने दे दिया अपना रिपोर्ट कार्ड, सर्वे में बड़ा खुलासा


Alwar Gangrape मामले की जांच CBI को सौंपने जा रही राजस्थान सरकार, हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला