Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान होने हैं. इनमें छिंदवाड़ा और मंडला ऐसी संसदीय सीट है, जिस पर सबकी नजर है. इसकी वजह छिंदवाड़ा से नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं तो वहीं मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते किस्मत आजमा रहे हैं.


छिंदवाड़ा संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है. भाजपा ने इस संसदीय सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है.


कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ा हाथ
चुनाव प्रचार के लिए यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे. एक तरफ जहां बीजेपी ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी तो दूसरी ओर कमलनाथ के कई करीबी एक-एक कर साथ छोड़ते गए. विधायक कमलेश सिंह से लेकर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना तक अब बीजेपी में जा चुके हैं.


फग्गन सिंह कुलस्ते हारे थे विधानसभा चुनाव
मंडला संसदीय सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम से है. कुलस्ते लगभग पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में इस बार का चुनावी मुकाबला रोचक ही नहीं, टक्कर का माना जा रहा है.


छिंदवाड़ा और मंडला सीट पर कड़ा मुकाबला
ऐसे में छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है. यही कारण है कि छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और मंडला में बीजेपी के उम्मीदवार कुलस्ते के लिए चुनावी जीत बहुत आसान नजर नहीं आ रही है. दोनों ही उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर में फंसे हुए हैं.


राज्य में लोकसभा की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में 6 संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे. इनमें शहडोल और मंडला अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.


यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने भगवान राम से की PM मोदी की तुलना, आखिरी दिन चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत