MP CM Delhi Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  मोहन यादव शनिवार (17 फरवरी) को केंद्रीय राजधानी दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में आयोजित बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस अधिवेशन के दौरान मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीतने के फॉर्मूले पर भी प्रदेश के बीजेपी नेताओं को बताया जाएगा.


दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को आयोजित होगा. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में मध्य प्रदेश से 1226 बीजेपी पदाधिकारी शामिल होंगे. आज यानी शनिवार (17 फरवरी) को अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जबकि समापन सत्र में 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है. 


प्रदेश से 1226 बीजेपी नेता होंगे शामिल
राष्ट्रीय अधिवेशन का पंजीकरण आज दोपहर 17 फरवरी से सुबह 11 बजे से शुरू होगा. तीन बजे उद्घाटन सत्र होगा. राष्ट्रीय अधिवेशन 18 फरवरी को दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री जी के संबोधन के साथ समाप्त होगा. बता दें अधिवेशन में मध्य प्रदेश से 1226 बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा देश भर के सभी प्रमुख कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. इसके साथ मध्य प्रदेश के चुने हुए बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधि जिनमें नगर पंचायत से लेकर सांसद तक शामिल हैं, जिलाध्यक्ष से लेकर ऊपर के प्रदेश के पदाधिकारियों से लेकर मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


29 सीटें जीतने का मिलेगा फार्मूला
केंद्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश के 1226 पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. इस अधिवेशन में बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व प्रदेश के नेताओं को आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने के गुरमंत्र साझा करेंगे. इस अधिवेशन में प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने के लिए फार्मूला दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP: होमगार्ड से बदसूलुकी करने पर डॉक्टर का तबादला, मंत्री राजेंद्र शुक्ला बोले- 'इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं'