MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की महत्वकांक्षी पीएम जनमन योजना (PM Janman Yojana) के तहत देश का पहला पीएम जनमन आवास महज 29 दिनों में निर्मित हुआ है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के कलोथरा पंचायत आदिवासी समाज के भागचंद्र ने पहला पीएम जनमन आवास बनाया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने हितग्राही भागचंद्र को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम जनमन योजना अति पिछड़े जनजातियों के उत्थान के चलाई गई है. 


इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक लाख से ज्यादा आवास 15 जनवरी को स्वीकृत कर राशि जारी की थी. इस योजना के अंतर्गत शिवपुरी जनपद के कथोथरा पंचायत के सहरिया भागचंद्र आदिवासी ने देश में सर्वप्रथम आवास का निर्माण कर शिवपुरी का नाम भी रोशन किया है. हितग्राही भागचंद्र आदिवासी ने कहा कि इस आवास के निर्माण में प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला. ग्राम पंचायत के माध्यम से कारीगर की उपलब्धता, शासन निर्देशानुसार लेआउट समय पर डलना, आवास निर्माण सामग्री कम दाम और बेहतर गुणवत्ता की समय पर उपलब्धता, प्रतिदिन ग्राम पंचायत, जनपद और जिले की टीम का निरीक्षण एवं मार्गदर्शन रहा. जिस कारण मैं देश में सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास का निर्माण करने में सफल रहा.


नम आंखों से दिया पीएम मोदी को धन्यवाद
हितग्राही भागचंद्र आदिवासी ने देश का पहला जनमन आवास निर्माण के पर अपनी नम आंखों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया है. भागचंद्र ने बताया कि मेरे परिवार परिवार की सिर पर छत हो गई. असंभव काम पूरा हो गया. भागचंद्र की पत्नी राकुंवर और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी धन्यवाद दिया है. वहीं सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब का अपना पक्का आवास हो. इस संकल्प की पूर्ति के लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. 


सीएम यादव ने आगे लिखा कि, प्रदेश के लिए यह गौरवान्वित करने वाली बात है कि पीएम जनमन योजना के तहत शिवपुरी जिले की कलोथरा पंचायत में सिर्फ 29 दिनों में देश का पहला जनमन आवास बनकर तैयार हुआ है. भागचंद्र को उनके पीएम जनमन आवास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.


ये भी पढ़ें- MP Politics: बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ? प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिए ये संकेत