Madhya Pradesh News: दिल्ली में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर भोपाल बीजेपी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. पत्रकार वार्ता में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि जो देश और समाज के हित के लिए काम करना चाहता है तो उसका स्वागत है. कमलनाथ (Kamal Nath) बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया, इसलिए जिनके मन में पीड़ा है उनको अवसर मिलना चाहिए.


पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को खारिज कर दिया. कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो इससे नाराज हैं. कांग्रेस भगवान राम का अपमान किया है और कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिनको इससे दुख हुआ है और हमें लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए. जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और आप जिसका नाम ले रहे हैं (कमलनाथ) अगर उन्हें भी दुख है तो उनका भी स्वागत है.'






कमलनाथ छिंदवाड़ा में एक्टिव 
बता दें बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के साथ कमलनाथ इन दिनों अपने बेटे के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में एक्टिव हैं. बीजेपी फिलहाल कमलनाथ पर खुला हमला नहीं बोल रही है वहीं कमलनाथ और नकुलनाथ के तेवर भी बीजेपी को लेकर नरम पड़े हैं. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे. वहीं अब सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है कि कमलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि मार्च में कमलनाथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 



ये भी पढ़ें- MP: महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज ने IAS पत्नी पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, CM मोहन से मिलकर कही ये बात