Chhatarpur News: मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार (16 फरवरी) को छतरपुर के जिला अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक का एक होम गार्ड जवान के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद तबादला कर दिया. घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो गया था. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यह घटना 12 फरवरी को हुई. इसका वीडियो सामने आने के बाद राज्य के लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छतरपुर जिला अस्पताल से डॉ. अरुणेंद्र शुक्ला को हटाने का आदेश देते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चिकित्सक होम गार्ड जवान से यह कहते दिखे कि, 'मैं कलेक्टर से नहीं डरता. अगर तुम मुझे धमकाओगे तो मैं तुम्हें अपने इशारों पर नचाऊंगा. पहली बात, गुटखा चबाते हुए अस्पताल में मत आना और अपनी सीमाएं मत भूलो.' वीडियो में चिकित्सक को होम गार्ड जवान के दस्तावेज फेंकते और उसे बाहर निकलने के लिए कहते हुए भी दिखाया गया है.


डॉक्टर का किया गया तबादला 


अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि होम गार्ड कर्मचारी अपने परिचित एक दुर्घटना पीड़ित का सीटी स्कैन और एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल गया था और इसी दौरान यह घटना घटी. मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को डॉ. शुक्ला को उनके पद से स्थानांतरित करने का आदेश दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'सार्वजनिक जीवन में इस तरह का व्यवहार असहनीय है. डॉ. शुक्ला को उनके पद से हटा दिया गया है और मामले की जांच की जाएगी.'


बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक डॉक्टर का होमगार्ड के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया. जिसके बाद सीएम मोहन यादव की सरकार काफी सख्त नजर आई. प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला कर दिया है. इस घटना के बाद राज्य के लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें: MP Illegal Sand Mining: 'अवैध कारोबार रोकने के दावे खोखले' नर्मदा जयंती पर जीतू पटवारी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप