MP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि चुनाव जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नाटक कर रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण में चंदा देने की बात पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि दिग्विजय सिंह चंदा की राशि वापस ले सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुद को राम भक्त बताते हुए मंदिर निर्माण में चंदा देने की बात कही थी.
मुख्यमंत्री ने कहा, "दिग्विजय सिंह आतंकवादियों को 'जी' लगाकर संबोधित करते आए हैं. उन्होंने हमेशा सनातन धर्म से ज्यादा अल्पसंख्यकों की ओर अपना झुकाव रखा. चुनाव जीतने के लिए दिग्विजय सिंह नाटक कर रहे हैं."
दिग्विजय सिंह का चंदा नहीं चाहिए-CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि दिग्विजय सिंह का चंदा नहीं चाहिए. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में राजगढ़ की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह का राजनीति से विदाई का समय आ गया है. उन्होंने मंच से दिग्विजय सिंह पर जबरदस्त हमला बोला. गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत शुरू हो गयी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने तंज कसते हुए अमित शाह के प्रेम का जिक्र किया.
अमित शाह के बयान पर वार पलटवार का सिलसिला
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'गृहमंत्री ने 15 मिनट के भाषण में 17 बार मेरा नाम दोहराया.' उन्होंने वीडियो भी वायरल कर अमित शाह के आरोपों का जवाब दिया. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह अपनी बात पर कभी अडिग नहीं रहते हैं. साल 2012 और 2015 में अरविंद केजरीवाल पर उल्टी सीधी बयानबाजी की थी. चुनाव जीतने के लिए अब 'आप' नेता का सहयोग ले रहे हैं.' मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह को गृहमंत्री के खिलाफ टिप्पणी पर जनता से माफी मांगने की सलाह दी.
इंदौर नगर निगम में 107 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप, पुलिस ने बरामद किए कई अहम दस्तावेज