Kareena Kapoor Book Pregnancy Bible: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने प्रेगनेंसी के दौरान के अनुभवों को साझा करने के लिए बुक लिखी है. जिसे उन्होंने नाम दिया है 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल'. बुक के नाम की वजह से करीना कपूर अब विवादों से घिरती नजर आ रही है. दरअसल, इस बुक के नाम पर आपत्ति जताते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. 


मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद जस्टिस जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने करीना कपूर खान,अदिति शाह भीमजियानी,अमेजन इंडिया, जगरनाट बुक्स व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.


करीना कपूर खान की किताब के नाम को लेकर विवाद
जबलपुर के एडवोकेट किस्टोफर एंथोनी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दलील दी कि करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव को साझा करने के लिए 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' किताब प्रकाशित की थी. किताब के नाम में 'बाइबल' जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों को पीड़ा हुई और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है. 


करीना कपूर और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एडवोकेट किस्टोफर एंथोनी ने आगे कहा कि किताब का शीर्षक ईसाई धर्म के मानने वाले अनुयायियों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ 'बाइबल' से लिया गया है. जिस कारण ईसाई समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन किया गया था. हाई कोर्ट को बताया गया कि 'बाइबल' ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है एवं प्रभु की शिक्षा एवं दृष्टांतों का वर्णन इस पवित्र पुस्तक में पाया जाता है. याचिका में मांग की गई है कि करीना व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी.


बता दें कि करीना कपूर ने किताब के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसके साथ उन्होंने लिखा था कि ये काफी लंबी यात्रा रही है, मेरी गर्भावस्था और गर्भावस्था बाइबिल लिखना दोनों. अच्छे दिन और बुरे दिन थे. कभी मैं काम पर जाने के लिए उतावली होती थी तो कभी बिस्तर से बाहर निकलने का लिए भी संघर्ष करना पड़ता था. कई मायनों में यह किताब मेरे तीसरे बच्चे की तरह है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से...', उज्जैन में विपक्ष पर जमकर बरसे CM मोहन यादव