MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चार दिन के लिए तेज हवा, आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार से इसका असर दिखना शुरू हो गया है. शुक्रवार को मंदसौई में आयोजित पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा के पंडाल का टेंट उड़ गया, जबकि उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, सीहोर जिले में तेज बारिश हुई. इधर मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 10 जिलों के ऑरेंट अलर्ट जारी किया है.


इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, दमोह और कटनी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही तेज आंधी के साथ-साथ तेज बारिश की भी संभावना जताई है. वही भोपाल और सीहोर में बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. 


हवा आंधी के बीच पारा 40 पार
मध्य प्रदेश में तेज हवा और आंधी का दौर जारी हो गया. इस बावजूद गर्मी अपना असर दिखा रही है. प्रदेश के पांच बड़े शहरों में शुक्रवार को पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में जहां अधिकतम पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं न्यूनतम पारा 26.7 रहा. इंदौर में अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम तापमान 25.6, ग्वालियर में अधिकतम 40.5 और न्यूनतम 26.2, जबलपुर में अधिकतम 39.4 और न्यूनतम 25.6, उज्जैन में अधिकतम पारा 41.5 डिग्री जबकि न्यूनतम 27.4 डिग्री दर्ज किया गया. 


14 मई तक ऐसा रहेगा मौसम मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 14 मई तक मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख बदला होने की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन यानि 14 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी और बारिश होगी, इस दौरान बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है.


यह भी पढ़ें: इंदौर में NOTA के समर्थन में कांग्रेस की रैली, भीड़ जुटी लेकिन नहीं पहुंचे दिग्विजय सिंह