MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने उज्जैन उत्तर में रोड शो के माध्यम से लोगों से वोट मांगे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस भले ही भारत से लड़ रही हो, मगर पाकिस्तान के नेता इन्हें जिताने और समर्थन की बात कहते हैं.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन जिले की उत्तर विधानसभा में रोड शो किया. महाकाल घाटी से रोड शो शहर के पटनी बाजार, गोपाल मंदिर आदि इलाकों से गुजरा. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस के नेताओं को पाकिस्तान से समर्थन मिलता है.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जनहितैषी कार्यों को लेकर जनता से वोट मांगे. 


कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं शहर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो होने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने मंच लगाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत किया. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव हारने लग जाती है तो पाकिस्तान का नाम लेकर बयान देने लग जाती है. 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पहले ही यहां कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश की 10 से 12 सीट कांग्रेस जीतने वाली है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह दावा किया है कि प्रदेश की सभी 29 सीट पर कमल खिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महाकाल के पक्के भक्त हैं. चुनाव परिणाम के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार गरीब, किसान, मध्यम वर्ग की परिवार का जीवन बदलने की कोशिश करेगी.



ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के लिए CM मोहन यादव के शहर में मुस्लिम मांग रहे वोट, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप