Kanpur Kidnap Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में चार महीने पहले अगवा हुई एक लड़की को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले से खोज निकाला गया है. इस लड़की की उम्र करीब 20 साल है. लड़की ने पुलिस को बताया कि फरवरी में जितेंद्र गुप्ता और पवन नाम के दो लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया था. दोनों ने उसके साथ रेप किया और फिर उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया. आरोपी लड़कों ने लड़की को मुरैना जिले के मनोज शर्मा नाम के शख्स को 50 हजार रुपये में बेच दिया था.


इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र गुप्ता और पवन के साथ-साथ नीता नाम की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी बृज किशोर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की थी. पीड़ित लड़की ने किसी तरह से 9 जून को अपनी बड़ी बहन से संपर्क किया और अपना पता बताया. इसके बाद लड़की की बड़ी बहन ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. इसके बाद जांच अधिकारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मध्य प्रदेश गए और लड़की को ढूंढ लिया.


लड़की को खरीदने वाला मनोज शर्मा फरार


पुलिस ने लड़की को बरामद कर इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जितेंद्र गुप्ता और पवन ने लड़की को जिस मनोज शर्मा को बेच दिया था, वह भागने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Sagar News: चचेरी बहन की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाया भाई, चिता में कूदकर दे दी जान


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात