जबलपुर: बीजेपी (BJP) में अभी तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 16 नगर निगमों में मेयर पद के प्रत्याशी चयन में अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. भोपाल (Bhopla) में दो दिन के मंथन-चिंतन और नेताओं से रायशुमारी के बावजूद कोई कारगर हल न निकलने पर अब दिल्ली दरबार के दखल की खबर है. सूत्रों के मुताबिक 11 शहरों के मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम फाइनल थे. लेकिन खींचतान की वजह से सूची जारी नहीं हो पा रही है.


दिल्ली में हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


पार्टी सूत्रों के मुताबिक भोपाल स्तर पर दिग्गजों के बीच सहमति न बनने के कारण कोई फैसला नहीं किया जा सका. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन मंत्री और दिग्गजों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अलग राय होने के कारण मामला अटक गया है. कहा जा रहा है कि 11 छोटे शहरों के लिए सिंगल नाम लगभग तय हो गए थे, लेकिन मप्र के 5 बड़े शहरों में मेयर टिकट को लेकर मची खींचतान के कारण पहली सूची भी जारी नहीं हो सकी. पहले दौर की चर्चा में भोपाल से मालती राय, इंदौर से पुष्यमित्र और डॉ निशांत खरे, जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार, ग्वालियर से सुमन शर्मा, सागर से प्रतिभा तिवारी और प्रतिभा चौबे का नाम सबसे आगे रहा. रीवा से व्यंकटेश पांडेय का नाम आगे था, लेकिन अब प्रज्ञा त्रिपाठी के सिंगल नाम पर निर्णय बाकी है.


बताया जाता है कि सीएम शिवराज चौहान आज दिल्ली प्रवास पर हैं. ऐसी अटकलें हैं कि जिन सीटों पर गुटबाजी और दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद हैं. उनमें दिल्ली का वीटो और आरएसएस की पसंद का प्रत्याशी फाइनल हो सकता है. 


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: एमपी हाई कोर्ट में शुरू हुआ कामकाज, करीब 4 लाख केस हैं पेंडिंग, 53 की जगह 29 जज ही हैं नियुक्त


MP News: ड्रोन उड़ाकर भी कमा सकते हैं पैसे, जानें क्या है मध्य प्रदेश सरकार की नीति