MP Rape Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरिदों ने बोलेरो में 9वीं क्लास की छात्रा से दरिंदगी की. पुलिस ने शातिर बदमाश समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग छात्रा का एक दोस्त भी बताया जाता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय छात्रा की एक साल पहले बदमाश शुभम राजक से दोस्ती हुई थी. शुभम अक्सर छात्रा से बात किया करता था.


17 मई की रात शुभम ने नाबालिग को घुमाने का झांसा देकर बोलेरो में बिठाया. बोलेरो में शुभम के दो अन्य साथी जितेंद्र उर्फ जित्तू चौधरी और आशीष कोरी भी सवार थे. छात्रा को बिठाने के बाद शुभम बोलेरो कार को हाईवे की तरफ ले गया. इस दौरान बोलेरो कार में छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. शादी का झांसा देकर शुभम ने छात्रा को देर रात घर के बाहर छोड़ दिया. देर रात तक बेटी के गायब रहने से परिजन तलाश कर रहे थे.


बोलेरो कार में नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी


पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा ने घर पहुंचकर शुभम के करतूत की जानकारी परिजनों को दी. बेटी को परजन तिलवारा थाने पहुंचे. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 30 वर्षीय शुभम राजक, 25 वर्षीय आशीष और जितेंद्र के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज किया है. बताया जाता है कि आरोपी शुभम की गढ़ा इलाके में अंडे की दुकान है. दूसरा आरोपी जितेंद्र पेशे से ड्राइवर है. तीसरा आरोपी आशीष मजदूरी करता है.


तीन के खिलाफ अपहरण और रेप का मुकदमा


सीएससी देवेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सूचना मिली कि रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शुभम, जितेंद्र और आशीष जबलपुर छोड़कर भागने की तैयारी में थे. तीनों को गिरफ्तार कर बोलेरो कार भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक शुभम और छात्रा के बीच साल भर पहले दोस्ती हुई थी. स्कूल जाने के समय आरोपी छात्रा का बाइक से पीछा किया करता था.


अश्लील मूवी की लत ने बना दिया हैवान, 6 साल की मासूम से रेप कर मार डाला, पुलिस बोली, 'विकृत है मानसिकता'