Burhanpur Crime News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर नगर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को 6 वर्षीय एक मासूम बच्ची अपने घर के पास से गायब हो गई, इसके बाद से लगातार मासूम बच्ची की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने मासूम बच्ची की मां की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज करते हुए क्षेत्र में सर्चिंग शुरू की. इसी बीच सोमवार को मासूम बच्ची का शव उसके घर के पास के ही एक खंडहर में पड़ा मिला.
घटना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में बुराहनपुर एसपी देवेन्द्र पाटीदार सहित पुलिस बल ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की. जिसके बाद 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने पड़ोस के ही एक युवक को मासूम बच्ची के साथ रेप करने और फिर उसकी हत्या कर शव को खंडहर में छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के द्वारा इसे जघन्य हत्याकांड मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पाक्सो एक्ट में ईजाफा घर से गायब हुई मासूम बच्ची की तलाश करते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के पूरे क्षेत्र में सभी संभावित रास्तों के CCTV कैमरे खंगाले, एवं डॉग स्क्वाड सहित ड्रोन कैमरो के माध्यम से भी क्षेत्र में सर्चिंग की गई. इसी के साथ मासूम बच्ची के परिजनों, रिश्तेदारों व क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान सोमवार को मासूम बच्ची के घर के पास ही एक खंडहर मकान में हरे रंग की नेट से ढका हुआ मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके परिजनों से करायी गयी और शव का पोस्टमार्टम किया गया. शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 302, 201, 376(A-B) भादवि का तथा 5M/6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया. चाकलेट देने के बहाने मासूम बच्ची को पास बुलाया और...इस जघन्य हत्याकांड के मामले में मासूम बच्ची का शव जिस स्थान पर मिला था, उस स्थान के आसपास के रहवासी लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान घटना स्थल से सटे मकानों मे रहने वाले संदेहियों में से शंका के आधार पर गौरव उर्फ खुशाल को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पुछताछ की गयी तो उसने बताया कि शनिवार की दोपहर वह घर में अकेला था. इस दौरान मासूम बच्ची खेलते हुये उसके घर के पास से निकल रही थी, तभी उसने पैसे व चाकलेट देने के बहाने मासूम बच्ची को पास बुलाया और उसके साथ गलत काम करने लगा. इस दौरान मासूम बच्ची द्वारा विरोध करने पर आरोपी गौरव ने मौके पर पड़ी रस्सी से उसका गला घोट दिया, इससे मासूम बच्ची की मृत्यु हो गयी. पाप छुपाने के लिए मासूम बच्ची की कर दी हत्यामासूम बच्ची की मृत्यु के बाद आरोपी घबरा गया और उसने मासूम बच्ची को पास वाले मकान की छत पर जाकर खंडहर वाले मकान में फेंक दिया. यही नहीं, उसने शव को छिपाने की उद्देश्य से उसके ऊपर हरे रंग की नेट भी डाल दी. वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी ने दुष्कृत्य की घटना एवं साक्ष्य छुपाने के उददेश्य से मासूम बच्ची की हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा परिस्थति जन्य साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गौरव उर्फ खुशाल पिता रूपचंद कलनारायण उम्र 21 वर्ष निवासी प्रतापपुरा बुरहानपुर को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी में शिकारपुरा थाना प्रभारी हेमेन्द्र सिंह चौहान व उनकी टीम सहित थाना खकनार से आरक्षक शादाब अली व सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रही. अश्लील कंटेंट देखता था आरोपी युवकबुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मासूम बच्ची की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसे रिकवर कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था, जिसमें रेप एंड मर्डर की पुष्टि हुई है. प्रकरण में पुलिस ने और धारा बढ़ाई है, और जो आरोपी था गौरव उर्फ खुशाल पिता रूपचंद कलनारायण उम्र 21 वर्ष, उसको पुलिस द्वारा कन्फेस करने पर और सारी चीजें पुष्टि करने पर गिरफ्तार किया गया.
इस तरह त्वरित रूप से पुलिस द्वारा इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश किया गया. वहीं एसपी पाटीदार ने बताया कि जो आरोपी है, उसका कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर बहुत ही अश्लील कंटेंट में इंटरेस्ट था और विकृत मानसिकता का था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.