Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश पुलिस के जवान ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. आधी रात को उसने कॉलोनी में खड़ी कारों पर पत्थरों की बारिश कर दी. एक एक कर 8 कारों के कांच टूट गये. नशे में धुत जवान ने जमकर गाली गलौज भी की. आरोपी जवान छिंदवाड़ा के चौरई थाने में पदस्थ है. घटना जबलपुर में मंगलवार (20 मई) रात की है. पत्थर से कारों के कांच तोड़ते पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि कारों का कांच तोड़े जाने की जानकारी मिली है. गौर पुलिस चौकी के अंतर्गत आकर्ष एंक्लेव में पुलिस इंस्पेक्टर ने कोहराम मचाया. घटना के समय नशे में होने की जानकारी भी मिली है. विभागीय कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. हालांकि टीआई संजय भलावी के खिलाफ मामले की लिखित शिकायत नहीं की गयी है. आकर्ष एंक्लेव के लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी संजय भलावी ने रात में जमकर कोहराम मचाया. शराब के नशे में उसने बीएमडब्ल्यू सहित कई गाड़ियों के कांच पत्थर से फोड़ डाले.






नशे में धुत पुलिस के जवान ने मचाया कोहराम 


घटना की सूचना पर गौर पुलिस चौकी का स्टाफ भी पहुंच गया था. रोकने की कोशिश पर टीआई संजय भलावी का गुस्सा और भड़क गया. जवान किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं था. उसने एक-एक कर आठ गाड़ियों के कांच पत्थर से तोड़ डाले. कॉलोनी वासियों ने टीआई संजय भलावी का वीडियो बनाया है. वीडियो में बेफिक्र होकर कारों के कांच तोड़ते जवान को देखा जा सकता है.


एक एक कर पत्थर से फोड़ डाले कारों के कांच 


शराब के नशे में धुत जवान ने जमकर गली-गलौच भी की. लोग टीआई से कार के कांच न तोड़ने की मिन्नत करते रहे. लेकिन संजय भलावी ने गुहार को नजरअंदाज कर दिया. अभी तक टीआई के नाराज होने की मूल वजह का खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है कि टीआई की दहशत के कारण घटना की शिकायत अभी तक पुलिस में दर्ज नहीं कराई गयी है. 


Jabalpur: आठ माह बाद मिली दवा के खराब होने की रिपोर्ट, बच्चों को पिलाई जा चुकी है 98 फीसदी दवा