Jabalpur News: इंसान को गर्मी में पसीना आना तो आम बात है लेकिन भगवान को भी आता है? जी हां, जबलपुर में मां काली की मूर्ति से पसीना निकलता है. पसीने की वजह से मंदिर के पुजारियों को माता का वस्त्र तक बदलना पड़ता था. भक्तों ने मां काली को गर्मी से बचाने के लिए एसी लगवा दिया है. कई बार घटना को देखकर आंखों पर भरोसा नहीं होता. ऐसा ही कुछ लोगों के साथ तब हुआ जब सदर इलाके की मंदिर में एसी बंद होते ही काली माता को पसीना आने लगा. ये कोई पहला मौका नहीं था बल्कि एसी के बंद होते ही काली मां को बार बार पसीना आता है.


माता को सहन नहीं होती गर्मी, आने लगता है पसीना


गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित काली मां की भव्य प्रतिमा लगभग 500 साल पुरानी है. कहते हैं तब से ही माता को जरा सी भी गर्मी सहन नहीं होती और मूर्ति को पसीना आने लगता था. लिहाजा श्रद्धालुओं ने पहले मंदिर में कूलर लगवा दिया लेकिन बाद में भी मां काली को पसीना आता रहा. फैसला लिया गया कि दिन रात चलनेवाला एसी लगवा दिया जाए. प्रधान पुजारी श्रीनाथ मिश्रा का कहना कि हम स्नान करते हैं, भोजन करते हैं, ठीक वैसे ही भगवती के लिए भी दैनिक क्रिया संपादित की जाती है.


MP Politics News: शिवराज सरकार विरोधी हुए बीजेपी के कई नेताओं के स्वर, उमा भारती खुलकर कर रहीं शराब नीति का विरोध


गर्मी से बचाने के लिए भगवान के लिए लगाया गया AC


मंदिर के ट्रस्टी संदीप सेठ ने बताया कि 2012 में जीर्णोद्धार कर प्राचीन मंदिर को भव्य स्वरूप दिया गया. दोनों नवरात्रि पर विशेष मेला लगता है. तकनीकी कारणों से एसी खराब होने पर काली मां की मूर्ति से निकलने वाले पसीने को साफ देखा जा सकता है. हैरानी की बात है कि काली माता को पसीना निकलने के कारणों पर अनेक बार खोज भी की गई है लेकिन विज्ञान को भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला.


Sehore News: नसरूल्लागंज में गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे CM शिवराज, देंगे करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात