Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा बुधनी के नसरूल्लागंज में दो अप्रैल यानि आज गौरव दिवस मनाया जाएगा. गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद  रमाकांत भार्गव और प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में नसरूल्लागंज के जो निवासी रोजगार या व्यापार के लिए बाहर चले गये है उन्हें भी आमंत्रित किया जा रहा है. कार्यक्रम में नगर का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नसरूल्लागंज को करोड़ो रूपए के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात देंगे.


किसानों के साथ चर्चा करेंगे
नसरूल्लागंज में 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा किया जाएगा. साथ ही कृषक संगोष्ठी भवन में किसानों से खेती के संबंध में चर्चा करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा नगर परिषद द्वारा निर्मित सेल्फी पॉईन्ट का अवलोकन किया जाएगा. मुख्यमंत्री निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. वे कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.


MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 25 फीसदी वृद्धि का दिया आदेश


इन्हें करेंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. वे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (पथ विक्रेता), स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, धारणाधिकार योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के कुल 15 हितग्राहियों को मंच से लाभान्वित करेंगे.
 
छात्रों से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज के विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगें. मुख्यमंत्री छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओें के तहत स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही शहरी आजीविका मिशन नसरुल्लागंज के अंतर्गत रोजगार प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करेंगें.


Petrol Diesel Price Today: एक दिन की राहत के बाद फिर लगी तेल की कीमत में आग, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है नई कीमत