Indore Sikh Youths Homage To Deep Sidhu: इंदौर युवा सिख फोरम के युवाओं ने इंदौर में लाल किला (Red Fort) कांड के मुख्य आरोपी व पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही 'शहीद दीप सिद्धू अमर रहें' व जिंदाबाद के लगाए लगाकर अरदास पेश की. बता दें कि पंजाब के फ़िल्मी कलाकार व किसान आंदोलन में काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले दीप सिद्धू की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जिसके बाद इंदौर के पलसीकर कॉलोनी चौराहे पर इंदौर युवा सिख फोरम (Yuva Sikh Forum) के युवाओं द्वारा गुरुवार रात दीप सिद्धू के पोस्टर लगाकर शहीद दीप सिद्धू अमर रहे व सिद्धू जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गये और फिर मोमबत्ती जलाकर श्रद्दांजलि अर्पित की गई.


दीप सिद्धू हमारी कौम के हीरे थे- युवा सिख फोरम


युवा सिख फोरम के मंजीत सिंह के अनुसार दीप सिद्धू एक सोशल एक्टिविस्ट थे, किसान आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वह नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम भी चलाई थी. उन्होंने कहा कि सिद्धू कौम के हीरे थे, दीप सिद्धू का जाने से कौम का बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे युवा कम ही पैदा होते हैं, हमें बहुत जरूरत थी कि कोई हमें रास्ता दिखाए. वह बहुत नेक सोच वाला व्यक्ति था. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. उनके परिवार को इस दुखभरी घड़ी में हिम्मत मिले.


यह भी पढ़ें-


MP गजब है: 'पत्नी बहुत सुंदर है, मेरे साथ नहीं रहना चाहती', एप्लीकेशन लेकर थाने पहुंचा युवक


मध्य प्रदेश में 'चोरी और फिर सीनाजोरी' का ताजा मामला, अवैध कनेक्शन की जांच करने गए जेई को कुएं में डालकर ऊपर से बरसाए पत्थर