Ujjain News: उज्जैन के प्रमुख चंद जगहों पर आज सन्नाटा पसरा रहा. चारों तरफ पुलिस ने निगाहें गढ़ाए रखीं. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोग आसपास भी नजर नहीं आए. गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी माह में पीएफआई ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया था. 17 फरवरी को पीएफआई का स्थापना दिवस पड़ता है. पांच जगहों पर 17 फरवरी, 2021 को पीएफआई ने स्थापना दिवस मनाया था. पांच जगहों में नागौरी मोहल्ला और बेगम बाग कॉलोनी प्रमुख रूप से बताए जाते हैं. आज पीएफआई संगठन स्थापना दिवस नहीं मना सका. वर्ग विशेष बाहुल्य इलाकों में भारी पुलिस बल देखने को मिला. इसके अलावा जिन लोगों के नाम पहले पीएफआई से जुड़ चुके हैं उनके घरों पर जाकर पुलिस ने दस्तक दी.


संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने दिनभर निगाह रखी


सिटी एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि बेगम बाग कॉलोनी, तोपखाना, एटलस चौराहा आदि क्षेत्रों में पुलिस बल लगाया गया था. उन्होंने कहा कि पिछले साल पीएफआई के कार्यक्रम पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था. आज संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने दिनभर निगाह रखी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर उज्जैन शहर ही नहीं बल्कि महिदपुर, उन्हेल में भी नजर रखी गई. जिन लोगों को पीएफआई के स्थापना दिवस की जानकारी नहीं थी, उन्होंने पुलिस को देखकर हैरानी जताई. थोड़ी देर के लिए पुलिस की मौजूदगी से लोग चौंक गए. व्यापारियों के बीच भी पुलिस का पहरा चर्चा का विषय बना रहा. 


Twitter Down: एक सप्ताह में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर, ट्वीट नहीं देख पाने की शिकायत कर रहे लोग


Karnataka विधानसभा में ही रात गुजारेंगे कांग्रेस विधायक, तिरंगे पर बयान देने वाले मंत्री के इस्तीफे की कर रहे मांग