Indore National E-Governance Conference: मध्य प्रदेश के इंदौर में 26वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कांफ्रेंस के आखिरी दिन देश भर के अलग-अलग शहरों में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में नवाचार करने वालों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में बेहतर करने वाले 48 लोगों और संस्थानों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने डेलीगेट्स के सामने अपने विचार भी व्यक्त किए .


इंदौर में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कांफ्रेंस का अंतिम दिन बेहद खास रहा. कांफ्रेंस के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान विकसित भारत एम्पावरिंग सिटीजंस थीम को लेकर कांफ्रेंस में चिंतन मंथन किया गया. इस सम्मेलन में 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थान, आईटी उद्योग और स्टार्टअप के प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष और वर्चुअल रूप से भाग लिया. दो दिवसीय सम्मेलन में जिला स्तरीय पहल, नागरिक केंद्रित सुविधाएं प्रदान करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियां, नागरिक केंद्रित सेवाओं में अनुसंधान और विकास की भूमिका और नवाचार और अनुसंधान में डेटा गवर्नेंस पहल, मध्य प्रदेश में ई-गवर्नेंस पहल समेत ग्यारह विषयों पर चर्चा की जा रही है.


ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में इन संस्थानों को किया गया पुरस्कृत


सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ई-गवर्नेंस क्षेत्र में बेहतर करने वाले 48 लोगों व संस्थानों को पुरस्कृत किया. कांफ्रेंस में भोपाल स्मार्ट सिटी से स्काडा सिस्टम को रजत पुरस्कार प्राप्त हुआ. सम्मानित होने वालों में मोर रायपुर की टीम, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के कोल्ड स्टोरेज, झारखंड की सिंहभूमि, रायपुर के क्रॉप डॉक्टर एप तैयार करने वाली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सहित कई संस्थान और लोग शामिल रहे. आयोजन में मध्य प्रदेश से भोपाल स्मार्ट सिटी, प्रदेश के नगरीय नियोजन और विकास विभाग के सचिव राजीव रंजन सिन्हा के साथ भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव को उनके द्वारा ई-गर्वनेंस के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. 


एनसीआरबी को मिला गोल्ड मेडल


इसके अलावा राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी द्वारा एक साल पहले तैयार किए नेशनल आटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) को केंद्र सरकार द्वारा गोल्ड श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार द्वारा काम को लेकर तैयार किए गए सिस्टम की व्याख्या की. उन्होंने बताया कि कैसे मोदी सरकार ने आधुनिक संसाधनों के बल पर चीजों को सरल, सटीक और सही दिशा का खाका तैयार किया है. अवार्ड समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी सकलेचा और सांसद शंकर लालवानी सहित कई हस्तियां भी मौजूद थी. 


ये भी पढ़ें: Ujjain: परिणीति चोपड़ा संग महाकाल के दरबार में पहुंचे राघव चड्ढा, सामने आई पहली तस्वीर