AAP MP Raghav Chadha in Ujjain: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) मंगनी से पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चाओं में रहे. वहीं मंगनी के बाद भी दोनों कपल्स लगातार एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शनिवार (26 जून) को उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की.


शनिवार (26 अगस्त) को उज्जैन पहुंचे दोनों कपल्स ने भगवान महाकल मंदिर में करीब एक घंटे तक रहकर पूजा अर्चना की. इन दिनों आप नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का राजनीतिक करियर पिछले कुछ दिनों से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. दरअसल, राज्यसभा से राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में सियासी भागदौड़ से ब्रेक लेकर मंगतेर परिणीति संग राघव चड्ढा उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. मंदिर में दोनों ने नंदी हॉल में पूजा अर्चना की. 



शादी से पहले भगवान महाकाल के मंदिर पहुंचा कपल


मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अगले महीने 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस कपल ने इसी साल 13 मई को राजधानी दिल्ली में एक दूसरे से सगाई की थी. भगवान महाकाल के दर्शन के दौरान दोनों कपल्स में खूबसूरत बांडिंग देखने को मिली. इस दौरान परिणीति चोपड़ा भारतीय परिधान पिंक साड़ी में नजर आई, तो वहीं राघव चड्ढा ने पीली धोती के ऊपर लाल चुनरी कंधे पर डाल रखा था.




दोनों ने मंदिर के नियमों के फॉलो करते हुए पूरे विधि विधान से नंदी हॉल में पूजा की रस्में अदा की और भगवान का आशीर्वाद लिया. दोनों कपल्स जोरशोर से शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं. शादी कहां पर होगी दोनों ने अभी कंफर्म किया नहीं किया है. हालांकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये शादी दिल्ली एनसीआर या गुरुग्राम में होगी. 


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले EVM पर शुरू हुई राजनीति, दिग्विजय सिंह का सवाल, 'चुनाव आयोग क्यों नहीं दे रहा जवाब?'