MP News: इंदौर के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जहां दुबई से आए निवेशकों ने इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर लम्बी चर्चा की. इंदौर मध्यभारत का औद्योगिक हब बन चुका है. मुम्बई पोर्ट से सटा होने के कारण यहां से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट आसान है. इसके अलावा, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइ्टस भी यहां उपलब्ध हैं. इसलिए भी दुबई के बड़े निवेशक अब इंदौर का रुख कर रहे हैं.


भारत और यूएई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत करने की दृष्टि से इंदौर में शनिवार को इंडो-यूएएई समिट 2023 का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य रूप से भारत में निवेश के बिंदुओं पर चर्चा की गई. आयोजन में मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. आयोजन में समाजसेवियों तथा व्यापारजगत की हस्तियों का सम्मान भी किया गया.


यहां होगा निवेश
इंदौर में निवेश के अवसर देखने आए दुबई के शेख खास तौर पर फार्मा उद्योग तथा रियल स्टेट में निवेश के अवसर ढूंढ रहे हैं. दरअसल, इंदौर में बड़ी संख्या में फार्मा सेक्टर से जुड़े उद्योग हैं और यहां मौजूद सुविधाओं की वजह से देश दुनिया के निवेशक इंदौर का रास्ता खोज रहे हैं. 


भारत-यूएई व्यापार सम्मेलन और पुरस्कार समारोह इन्दौर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करना था. यह कार्यक्रम नेटवर्किंग, नॉलेज शेयरिंग और विभिन्न क्षेत्रों में नए व्यापार के आयाम की खोज करना था.


इन्हें किया गया सम्मानित
सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण पैनल डिस्कशन और सत्र आयोजित किए गए, जिनमें व्यापार नीतियों, निवेश के अवसरों, नवाचार जैसे मुख्य सेक्टर पर फोकस  किया गया। हिज़ हाइनेस इन शेख़ मज़ीद अल मुअल्ला, डा. कबीरक केवीसीओओ शेख़ मज़ीद अल मुअल्ला ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़, कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री एमएसएमइ ओम प्रकाश सकलेचा मौजूद रहे. समिट में भारत-यूएई बिज़नेस अवार्ड प्रदान किए गए गए इनमें व्यापार प्रशंसा में उत्कृष्टता - हिज़ हाइनेस इन शेख़ मज़ीद अल मुअल्ला, मध्य प्रदेश विशिष्ट सम्मान क्रिकेटर आवेश ख़ान को, महिला सशक्तिकरण एवम् जागरूकता सम्मान जिया मंजरी, समाज सेवी सम्मान एस्ट्रोलोजर मीना सिंह चौहान, तथा वरिष्ठ पत्रकार महावीर को सम्मानित किया गया.


यह भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: शपथ लेने के बाद MP के नए मंत्रियों की पहली प्रतिक्रिया, गौरीशंकर बिसेन ने कहा- 'जन कल्याण होगी प्राथमकिता'