Indore online Game: इंदौर में ऑनलाइन गेम लूडो ने एक युवक की जान ले ली है. ऑनलाइन गेम लूडो में युवक अपने रुपये हार गया था. जिस वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले मृतक ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा जिसमे लिखा है, 'मैं जो भी कर रहा हूं स्वेच्छा से कर रहा हूं. मैंने गेम में पैसे हारे हैं. इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं. बंसत देवीदास गवले राधे राधे.'


तनाव में था युवक


आजाद नगर क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक ने सुसाइड नोट छोड़ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. मृतक के परिजन बबलू तंवर के अनुसार मृतक मूल रूप से महाराष्ट्र के हिंगोली का रहने वाला था. फिलहाल अभी इंदौर में अपने जीजा के यहां चौधरी पार्क आजाद नगर में रहता था. दोपहर में वह अपने घर पर अकेला था. इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया.


Indore News: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया पिकनिक, असदुद्दीन ओवैसी पर लगाया यह आरोप


मृतक निजी कंपनी में करता था काम


मृतक एक निजी कंपनी में काम करता था. वह ऑनलाइन लूडो गेम में रुपए हार गया था. जिसके चलते वह तनाव में था. दोपहर में उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने रुपए हारने की बात लिखी है.


जांच अधिकारी ने कही ये बात


आजाद नगर थाने की जांच अधिकारी प्रियंका वोरा ने बताया कि मृतक ऑनलाइन लूडो खेलता था. जिसमें वह रुपए हार गया था. कुछ दिन पहले उसने अपने जीजा को 17 हजार रुपए का कर्ज होने की बात की थी. जिसमें उसने अपने मालिक से रुपए लेकर किश्तों में रुपए देने के लिए कहा था.


शव का कराया गया पोस्टमार्टम


पुलिस के मुताबिक संभवत: उसने ब्याज पर रुपए लिए थे. मोबाइल की कॉल और अन्य डिटेल मिलने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. परिजन और दोस्तों के बयान के आधार पर जांच की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Indore News: स्पेशल ब्रांच के जवान ने युवती से की अश्लील चैट, हकीकत सामने आई तो पैरों तले खिसकी जमीन