Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक पुलिसकर्मी (Cop) का स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) उसी की पत्नी (Wife) ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से कर लिया. पत्नी ने सोशल अकाउंट पर अलग प्रोफाइल बनाकर पति से दोस्ती की. पुलिसकर्मी पर आरोप है कि वह पत्नी को अंजान लड़की समझ उससे अश्लील चैट करने लगा. 


दरअसल, स्पेशल ब्रांच के जवान सत्यम के खिलाफ उसकी पत्नी मनीषा चावंड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला कुछ यूं है कि इंदौर के सुखलिया की रहने वाली मनीषा चावंड की शादी 2019 में शहर के पुलिस जवान सत्यम बहल से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद मनीषा ने सत्यम पर बुरे बर्ताव, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया. मनीषा के मुताबिक उसका पति जरा-जरा सी बात पर उसे घंटों बाथरूम में बंद कर देता था. पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पति को गिरफ्तार करने का आदेश हुआ लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया.


जवान ने फेसबुक पर सिंगल स्टेटस डाला तो पत्नी को शक हुआ


जवान ने कई दिनों तक पत्नी से संपर्क नहीं किया और फेसबुक पर सिंगल होने का स्टेटस जाहिर किया. इस पर मनीषा को पति के चरित्र पर संदेह हुआ तो वह एक काल्पनिक लड़की बन सोशल मीडिया के जरिये पति से चैट करने लगी. आरोपी चैट में महिला से किस करने, आलिंगन करने, होटल में रूम ले जाने और शारीरिक संबंध बनाने की बातें करने लगा. पीड़िता ने इसकी शिकायत 6 अगस्त 2020 को पुलिस की जनसुनवाई के दौरान की और सबूत पेश किए लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई.


यह भी पढ़ें- Indore News: पत्नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने गर्भ में पल रहे बच्चे का साढ़े पांच लाख में किया सौदा, एक नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार


जवान के घरवालों के खिलाफ भी मामला दर्ज


पीड़िता ने अपने पुलिसकर्मी पति के साथ-साथ सास के खिलाफ भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया. पीड़िता के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जिला कोर्ट इंदौर महिला एवं बाल विकास विभाग ने आरोपियों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर लिया.


वहीं, वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि 2020 में पीड़िता द्वारा शिकायत की गई थी और कोर्ट में आवेदन दिया गया था, जिस पर जिला न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पति को सात हजार रुपये उसकी पत्नी को प्रतिमाह देने का आदेश दिया था. अब तक दो लाख तीन हजार रुपये की रकम हो चुकी है. वहीं, पीड़िता ने पति की सच्चाई सामने लाने के उद्देश्य से अन्य युवती बनकर उससे व्हाट्सऐप चैट की जिसमें स्पेशल ब्रांच में पदस्थ जवान सत्यम बहल ने पीड़िता से अश्लील बातें कीं.


यह भी पढ़ें- Indore News: बांग्लादेशी युवतियों से जिस्मफरोशी कराने वाले गिरोह के सरगना पर लगा एनएसए, यह है पूरा मामला