Kailash Vijayvargiya Slams Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने देश के मौजूदा हालात पर बात करते हुए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है. उन्होंने एबीपी न्यूज (ABP News) से कानपुर हिंसा (Kanpur Violence), नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान और राहुल गांधी का सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने पर प्रतिक्रिया दी.


बीजेपी नेता ने कानपुर हिंसा पर कहा कि सारे देश मे अशांति फैलाने का काम पीएफआई (PFI) कर रही है. उत्तर प्रदेश (UP) के पुलिस अधिकारी से भी बात हुई है. उनका कहना है कि यहां पर भी शंका है कि बाहर के कुछ लोगों द्वारा उत्पात मचाने के लिए उन्हें हायर किया गया. सरकार इस पर सख्त कार्रवाई कर रही है. मुझे विश्वास है कि जिस तरह से योगी जी वहां पर सरकार चला रहे है, ऐसी मंसूबों को पनपने नही देंगे और यह घटना पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सबक बनेगी. इस तरह की पुलिस कार्रवाई कर रही है.


ओवैसी विशेष वर्ग के लिए राजनीति करते हैं, देश के लिए- विजयवर्गीय


एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी द्वारा कानपुर हिंसा में शामिल आरोपियों पर सवाल उठाए जाने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि ओवैसी जी की बात पर कोई कमेंट करने की आवश्यकता तो नहीं है क्योंकि वह विशेष वर्ग के लिए राजनीति करते हैं. देश के लिए राजनीति नहीं करते हैं, इसलिए वह इसी तरह के बयान देते हैं और मुझे नहीं लगता कि मुझे इस पर टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें- MP News: किसान की जमीन पर लगने वाले उद्योग में होगी उसकी भी भागीदारी, मध्य प्रदेश सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला


नूपुर शर्मा पर पुलिस कार्रवाई का मामला


पैगम्बर साहब के लिए बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान मामले पर लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, उसका हम स्वागत करेंगे लेकिन कोई उन्हें धमकी दे तो वह भी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.


राहुल गांधी को बताया नॉन सीरियस नेता


पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Death) को लेकर राजनीतिक दल परिजनों से मिलने जा रहे हैं. राहुल गांधी के मूसेवाला परिवार से मिलने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह की पिकनिक मनाने जाते रहते हैं. नॉन सीरियस नेता हैं लेकिन 'आप' को इसकी चिंता करना चाहिए कि पहले कबड्डी खिलाड़ी गया, उसके बाद इतना बड़ा गायक गया, जिस तरह से पंजाब में गैंगवार चल रहा है, वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है.


यह भी पढ़ें- Bhopal News: कोरोना से अनाथ हुई सीबीएसई टॉपर वनिशा को LIC का नोटिस, वित्त मंत्री सीतारमण ने मांगी रिपोर्ट, मदद को आगे आए हाथ